MG Gloster : ब्रिटिश की वाहन निर्माता कंपनी एमजी मोटर्स की हेक्टर और इलेक्ट्रिक एसयूवी Zs EV के बाद कंपनी के तीसरे प्रोडक्ट पर सबकी निगाहें टिकी हैं। फिलहाल कंपनी ने 2020 Auto Expo में अपनी नई एसयूवी Gloster को पेश कर दिया है। Gloster कंपनी के पोर्टफोलियो की फ्लैगशिप एसयूवी होगी। जिसे इस साल के अंत तक भारत में लॉन्च किया जाएगा। Gloster भारत में दमदार गाड़ियों Toyota Fortuner और Ford Endeavour को टक्कर देगी।

MG Gloster चीन में कंपनी की सेल के लिए उपलब्ध Maxus D90 पर बेस्ड है। जो भारत की फुल साइज एसयूवी Toyota Land Cruiser 200 से भी लंबी होगी। वहीं कंपनी द्वारा मोटर शो में पेश की गई एसयूवी में एमजी की स्टैंडर्ड ग्रिल के साथ क्रोम फिनिश, रूफ रेल्स रियर में वाइड टेल गेट के साथ क्रोम फिनिश से लैस Gloster की बैजिंग दिखाई दे रही है। इसके साथ ही 19 इंच के एलॉय व्हील दिए गए हैं।

MG Gloster 2 सिटिंग कॉन्फ़िगरेशन 6 (2 + 2 + 2) और 7 (2 + 3 + 2) में उपलब्ध होगी। यानी इसके 6 सीटर वर्जन के हर रॉ में 2 सीटों का विकल्प और 7 सीटर वर्जन में दो रॉ में 2 सीटों का और एक रॉ में 3 सीटों का विकल्प दिया जाएगा। ग्लॉस्टर एसयूवी की लंबाई 5,005 मिमी होगी, चौड़ाई 1,932 मिमी और ऊंचाई 1,875 मिमी होगी।

Gloster का एक्सटीरियर डायमेंशन काफी बड़ा है, जिसके चलते इसके कैबिन के तीनों रॉ में बेहतर स्पेस मिलता है। हालांकि कंपनी ने अभी इसके फाइनल स्पेक को लेकर कोई घोषणा नहीं की है, लेकिन मोटर शो में पेश की गई कार में एलईडी हेडलाइट्स, एलईडी डीआरएलएस, पैनोरमिक सनरूफ, हीटेड विंग मिरर, गेस्चर कंट्रोल टेलगेट, एम्बिएंट लाइटिंग, तीन-जोन ऑटो एसी, 8.0-इंच का मल्टी-इंफॉर्मेशन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर डिस्प्ले, कनेक्टेड कार तकनीक और 12.3-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। वहीं फ्रंट सीटों में हीटिंग, वेंटिलेशन और मसाज फंक्शन भी दिया जा सकता है।

ग्लोबल मार्केट में ब्रिकी के लिए मौजूद कार में 2.0-लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 224hp की पावर प्रदान करता है। वहीं भारतीय स्पेक में कंपनी 2.0-लीटर ट्विन-टर्बो डीजल के साथ इस कार को पेश कर सकती है। जो 218hp की पावर और 480Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। बता दें, इस इंजन को पहली बार 2019 में चीन के गुआंगझू मोटर शो में दिखाया गया था। एमजी भारत में Gloster को इस साल के अंत तक लॉन्च कर सकती है, जिसकी कीमत 45 लाख रुपये से ज्यादा होने की उम्मीद है। वहीं यह कार भारतीय बाजार में सीधे तौर पर Toyota Fortuner और Ford Endeavour जैसी गाड़ियों को टक्कर देगी।