कोरोना वायरस महामारी के कारण कई वाहन निर्माता कंपनियों ने अपने प्रोडक्ट की लांचिंग तारीख को आगे बढ़ा दिया है। इसी क्रम में चीन की SAIC Motors के स्वामित्व वाली कंपनी एमजी मोटर्स ने पुष्टि की है कि वह भारत में हेक्टर प्लस को जून में और अपनी नई एसयूवी Gloster को त्यौहारों के पास लॉन्च करेगी। इस बात की पुष्टि एमजी मोटर इंडिया के अध्यक्ष और एमडी राजीव चाबा ने इंस्टाग्राम पर एक अंग्रेजी वेबसाइट से बात करते हुए की है।

बता दें, 2020 ऑटो एक्सपो में एमजी ने Gloster को पेश किया था। Gloster कंपनी का फ्लैगशिप मॉडल होगा जिसकी लंबाई 5 मीटर से अधिक होगी। एमजी की यह कार चीन में बेची जाने वाली Maxus D90 SUV का रिबैज वर्जन होगा। जो भारत में लॉन्च होने पर Toyota Fortuner, Ford Endeavour और Mahindra Alturas G4 को टक्कर देगी। रिपोर्ट के मुताबिक Gloster अपने सेगमेंट की सबसे बड़ी एसयूवी होगी। जिसकी लंबाई 5,005mm, चौडाई 1,932mm और उंचाई 1,875mm होगी। वहीं इस कार का व्हीलबेस 2950mm का होगा।

फीचर्स की बात करें तो MG Gloster में 8-इंच MID, 3-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, हीटिंग, वेंटिलेशन और मसाज फंक्शन्स के साथ इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स मिलती हैं। सुरक्षा के माध्यम से इसमें छह एयरबैग, EBD के साथ ABS, ब्रेक असिस्ट, ESP, हिल होल्ड और डिसेंट कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, फ्रंट और रियर पार्किंग कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स शामिल होंगे।

MG Gloster SUV में नए 2.0 लीटर टिव्वन टर्बो डीजल इंजन का प्रयोग किया जाएगा। जो 218bhp की पावर और 480Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। इस इंजन के साथ मैन्युअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प भी देगी। बता दें, इस इंजन को पहली बार 2019 में चीन के गुआंगझू मोटर शो में दिखाया गया था। एमजी भारत में Gloster को इस साल के अंत तक लॉन्च कर सकती है, जिसकी कीमत 40 लाख रुपये से ज्यादा होने की उम्मीद है।