इंजन विकल्प: MG Gloster में नया 2.0 लीटर का टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन होगा। जिसे 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। इसके अलावा इस एसयूवी में 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल मोटर भी शामिल होगा। जो 224bhp की पावर और 360Nm का टार्क जेनरेट करेगा। इसमें कम रेंज ट्रांसफर केस के साथ 4WD (फोर-व्हील-ड्राइव) सिस्टम होगा। वहीं इस प्रीमियम SUV में 7 ड्राइविंग मोड्स इकोनॉमी, ऑटोमैटिक, मड, स्नो, मोशन, रॉक और सैंडी दिए जाएंगे।
कीमत: फिलहाल इस कार की कीमत के बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। लेकिन रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि इस कार की कीमत 28 लाख रुपये से 35 लाख रुपये के बीच हो सकती है। वहीं भारत में यह कार Toyota fortuner और Ford endeavour जैसी कारों को टक्कर देगी। बता दें, इस कार को सबसे पहले फरवरी में हुए ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था।
