Auto Expo 2023 में एमजी मोटर्स (MG Motors) ने दूसरे दिन अपनी पहली हाइड्रोजन फ्यूल कार यूनिक 7 (MG Euniq 7) को शोकेस किया है जो किए एमपीवी है। मगर भारत में इस हाइड्रोजन कार को कब तक लॉन्च किया जाएगा इसका खुलासा एमजी मोटर्स ने अभी नहीं किया है।
एमजी मोटर्स ने भारत में इस कार को लॉन्च करने को लेकर कोई घोषणा नहीं की है।
MG Euniq 7 एक बार टैंक फुल करने पर कितना चलेगी
एमजी मोटर्स ने इस एमपीवी को 6.4 kg क्षमता वाले हाइड्रोजन टैंक के साथ पेश किया है जिसे लेकर कंपनी दावा है करती है कि इयूनिक 7 (MG Euniq 7) एक बार टैंक फुल करवाने पर 605 किलोमीटर की रेंज देती है।
Euniq 7 दुनिया की पहली हाइड्रोजन सेल एमपीवी
कंपनी इयूनिक 7 दुनिया की पहली हाइड्रोजन फ्यूल सेल एमपीवी है जिसमें कंपनी ने प्रोम पी90 (PROME P390) हाइड्रोजन फ्यूल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है। इस एमपीवी में 92kw क्षमता वाला पावर सिस्टम दिया गया है जिसकी मदद से ये एमपीवी अधिकतम 95 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 30 डिग्री सेल्सियस के तापमान में भी आसानी से ड्राइव की जा सकती है।
Euniq 7 में क्या है सीटिंग अरेंजमेंट
एमजी मोटर्स में ने इस एमपीवी में 2+2+3 का सीटिंग कॉन्फिगरेशन दिया है जिसमें फ्रंट में दो सीट, मिड में कैप्टन सीट को मिलाकर तीन सीट और थर्ड रॉ में दो सीटों को जोड़ा गया है।
Euniq 7 क्या हैं फीचर्स
इयूनिक 7 हाइड्रोजन एमपीवी में कंपनी ने पैनोरमिक सनरूफ, ऑल ड्राइवर डिजिटल डिस्प्ले, इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल्ड टेलगेट, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, बड़े साइज काट टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 6 एयरबैग्स जैसे फीचर्स को दिया गया है।
Euniq 7 में मिलेगी खास डुअल टोन कलर स्कीम
एमजी मोटर्स ने इयूनिक 7 हाइड्रोजन एमपीवी को डुअल कलर टोन के साथ पेश किया है जो ब्लू और व्हाइट कलर का कॉम्बिनेशन है। फिलहाल कंपनी ने इस एमपीवी का सिर्फ एक कलर वेरिएंट ही पेश किया है।