सड़क पर आए दिन अजीबो गरीब कार चालक देखने को मिल जाते हैं। लेकिन कई बार ऐसे कार चालक भी सामने आते हैं जो अपने साथ हादसे का दावतनामा भी लेकर घुमते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इस समय इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मर्सिडीज़ बेन्ज़ E55 एएमजी कार सड़क पर चल रही है और उसके फ्यूल टैंक में पेट्रोल पंप का नोजल लगा हुआ है। इस दौरान कार चालक को इस बात की जरा भी भनक नहीं है।

हालांकि ये मामला कहां का है ये अभी पता नहीं चल सका है। लेकिन इस वीडियो को देखते हुए ये कहा जा सकता है कि कार चालक किसी पेट्रोल पंप पर गया और वहां पर उसने फ्यूल भरवाया। इस दौरान गलती से पंप का नोजल कार के फ्यूल टैंक में ही वो भूल गया और फिर वो कार लेकर निकल गया।

ज​ब कार चालक पेट्रोल पंप से निकला होगा उस वक्त नोजल सहित पूरा पाइप ही पंप के मशीन से उखड़ गया होगा। इस दौरान वहां पर भारी मात्रा में पेट्रोल भी बहा होगा। इस तरह का ऐसा पहला मामला है जब कोई कार कार चालक अपनी कार के फ्यूल टैंक में पेट्रोल पंप का नोजल भूल गया है। ये एक बड़े हादसे का कारण भी हो सकता था।

जब कार सड़क पर चल रही है तो पिछे की कार में बैठे लोगों ने इसका वीडियो बनाया है। इस दौरान कार ट्रैफिक में रूकती भी है लेकिन कार चालक को इसकी जरा सी भी भनक नहीं लगती है। आपको बता दें कि, Mercedes-Benz E55 AMG अपने समय की सबसे तेज रफ्तार सिडान कारों में से एक है। इस कार में कंपनी ने 5.4 लीटर की क्षमता का V8 इंजन प्रयोग किया है जो कि कार को 469bhp की पावर प्रदान करता है। इतना ही नहीं ये कार महज 4 सेकेंड में ही 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ने में भी सक्षम है।