Maruti XL7 : देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी अपनी नई एमपीवी XL7 पर काम कर रही है, जिसे जल्द भारत में लॉन्च किया जाएगा। नई XL7 कंपनी के मॉजूदा प्रोडक्ट XL6 पर बेस्ड होगी। रिपोर्ट के मुताबिक मारुति अपनी XL7 को इंइोनेशिया के बााजर में 7 सीटर के रुप में पेश करेगी। जिसके बाद इसे एशियाई बााजर में पेश किया जाएगा।
सामने आई तस्वीरों में XL7 में करीब 16 इंच के एलॉस व्हील के साथ नई ग्रिल मिलेगी। इसके अलावा इसके कैबिन में ब्लैक इंटीरियर मिलेगा। हालांकि यह 6-सीट लेआउट के साथ आएगा या नहीं इसकी अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। पावरट्रेन की बात करें तो इसमें अर्टिगा एमपीवी में मिलने वाले 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन का विकल्प दिया जा सकता है। वहीं यह मॉडल भी Ertiga की तरह ही फ्रंट-व्हील ड्राइव होने की उम्मीद है।
बता दें, नया XL7 Ertiga MPV का क्रॉसओवर वर्जन हो सकता है। जिसे इंडोनेशियाई घरेलू बाजार में मित्सुबिशी एक्सपेंडर क्रॉस और होंडा बीआर-वी को टक्कर देने के लिए तैयार किया जा रहा है। इसके अलावा कंपनी भारत मे बढ़ती इलेक्ट्रिक वाहनों की रफ्तार को देखते हुए अपनी इलेक्ट्रिक कार पर भी काम कर रही है। जिसके नाम को लेकर अभी कोई घोषणा नहीं की गई है। हालांकि यह जरूर कंफर्म कर दिया गया है कि अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार वैगनआर बेस्ड होगी।
सामने आए स्पाई पिक्चर्स से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह कार फिलहाल रेंज को नापने के लिए टेस्टिंग मोड़ पर है। रिपोर्ट के मुताबिक Wagon R EV एसी चार्जर से करीब 7 घंटे में फुल चार्ज होगी। वहीं फास्ट डीसी चार्जर से यह कार 1 घंटे में 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगी।