Maruti Suzuki Sales in July: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी को बीते जुलाई महीने में तगड़ा झटका लगा है। कंपनी की बिक्री में भारी गिरावट दर्ज की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मारुति सुजुकी इंडिया की बिक्री जुलाई महीने में 33.50 प्रतिशत गिरकर 1,09,264 इकाइयों पर आ गयी।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि उसने पिछले साल जुलाई में 1,64,369 इकाइयों की बिक्री की थी। आलोच्य महीने के दौरान कंपनी की घरेलू बिक्री पिछले साल के 1,54,150 वाहनों की तुलना में 36.30 प्रतिशत गिरकर 98,210 इकाइयों पर आ गयी। इस दौरान Alto और WagonR समेत मिनी कारों की बिक्री पिछले साल के 37,710 इकाइयों की तुलना में 69.30 प्रतिशत गिरकर 11,577 इकाइयों पर आ गयी।

स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर समेत कॉम्पैक्ट श्रेणी के वाहनों की बिक्री भी पिछले साल की 74,373 इकाइयों से 22.70 प्रतिशत गिरकर 57,512 इकाइयों पर आ गयी। मध्यम आकार के सेडान वाहन सियाज की बिक्री पिछले साल के 48 इकाइयों की तुलना में बढ़कर 2,397 इकाइयों पर पहुंच गयी।

विटारा ब्रेजा, एस क्रॉस और एर्टिगा समेत यूटिलिटी वाहनों की बिक्री भी 38.10 प्रतिशत गिरकर 15,178 इकाइयों पर आ गयी। इस दौरान कंपनी का निर्यात पिछले साल के 10,219 वाहनों से 9.40 प्रतिशत गिरकर 9,258 वाहनों पर आ गया।

क्या है वजह: कंपनी की बिक्री में आई इस भारी गिरावट के पीछे जानकारों का मानना है कि, नए सेफ्टी और इंजन मानकों के आने के बाद वाहनों की प्रोडक्श कॉस्ट बढ़ गई है। जिसका असर वाहनों की कीमत पर भी साफ तौर पर देखने को मिल रहा है। इसके अलावा लोग पेट्रोल और डीजल कारों के बजाय इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ भी तेजी से रूख कर रहे हैं। बाजार में नए प्रतिद्वंदियों के आने के बाद से प्रतिस्पर्धा भी काफी बढ़ गई है। इन सब का असर वाहनों की बिक्री पर पड़ रहा है।

इनपुट: भाषा