Maruti WagonR CNG Discount Offer: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki अपने व्हीकल लाइन अप को अपडेट करने के साथ ही कुछ मॉडलों पर भारी छूट भी दे रही है। कंपनी की लोकप्रिय हैचबैक कार Maruti WagonR के CNG मॉडल की खरीद पर आप पूरे 37,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। यह कार अपने शानदार माइलेज के लिए खासी मशहूर है, कंपनी का दावा है कि यह कार पूरे 33 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक का माइलेज देती है।

हाल ही में कंपनी ने Maruti Wagon R को नए S-CNG तकनीक के साथ बाजार में पेश किया था। इस कार की शुरूआती कीमत 5.25 लाख रुपये तय की गई है। कंपनी ने इसमें नए बॉडी डिजाइन को शामिल किया है, जो कि इसे सामान्य पेट्रोल मॉडल से अलग बनाता है। यह कार दो अलग अलग ट्रिम में उपलब्ध है, जिसमें LXI और LXI (O) वैरिएंट शामिल हैं।

इस कार में फैक्ट्री फिटेड CNG किट का प्रयोग किया गया है, जो कि पूरी तरह से लीक प्रूफ है। आमतौर पर लोग बाजार से CNG किट लगवाते हैं जो कि बेहद ही खतरनाक होता है। इसमें कंपनी ने रूफ एंटिना और बॉडी कलर्ड बंपर का प्रयोग किया है। कार के भीतर डुअल टोन इंटीरियर के साथ ही ड्राइवर साइड सनवाइजर और टिकट होल्डर दिया गया है।

इस कार में कंपनी ने 1.0 लीटर की क्षमता का K10B पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया है। जो कि 43.5 kW की पावर और 78 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन BS6 मानकों के अनुरूप तैयार किया गया है। इसमें 60 लीटर की धारिता का CNG टैंक और 32 लीटर की धारिता का पेट्रोल टैंक दिया गया है। इसके फ्रंट में डिस्क और पिछले पहियों में ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं।

सेफ्टी के मामले में भी यह कार काफी बेहतर है। कंपनी ने इसमें ड्राइवर साइड एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), सीट बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर, सेंट्रल लॉकिंग, चाइल्ड प्रूफ रियर डोर लॉक, पैसेंजर एयरबैग, सीट बेल्ट रिमाइंडर, रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स को शामिल किया है।

नोट: यहां पर डिस्काउंट के बारे में जो जानकारी दी गई है वो देश के अलग अलग लोकेशन और डिलरशिप के अनुसार भिन्न हो सकती है। इसलिए डिस्काउंट के बारे में पूरी जानकारी के लिए अपने नजदीकी डिलरशिप से संपर्क जरूर करें।