Maruti WagonR Electric: भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड लगातार बढ़ रही है। हाल ही में Hyundai Kona और MG eZs जैसी इलेक्ट्रिक कारों को यहां के बाजार में पेश किया गया था। वहीं देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki भी लंबे समय से अपनी लोकप्रिय कार WagonR के इलेक्ट्रिक कार को पेश करने की तैयारी कर रही है। इस कार को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है, बताया जा रहा है कि कंपनी इस कार में इम्पोर्टेड नहीं बल्कि भारत में बनी Lithium-Ion बैटरी का प्रयोग करेगी।
नई Maruti WagonR इलेक्ट्रिक को कई मौकों पर देश के अलग अलग हिस्सों में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। जानकारी के अनुसार इस कार में TDSC कंपनी की Lithium-Ion बैटरी का प्रयोग किया जाएगा। दरअसल, यह गुजरात बेस्ड कंपनी है और इसमें तोशिबा कॉर्पोरेशन, डेंसो कॉर्पोरेशन और सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन की हिस्सेदारी है। इसका प्लांट गुजरात में स्थित है और बैटरी का उत्पादन यहीं किया जाएगा। यह देश की पहली कंपनी है जो Lithium-Ion बैटरी का निर्माण करती है।
अब तक भारतीय बाजार में जो भी इलेक्ट्रिक कारें मौजूद हैं उनमें बाहर से आयात कर के लाए गए Lithium-Ion बैटरी का इस्तेमाल किया जाता है। इलेक्ट्रिक कारों में बैटरी की लागत उसके मूल्य पर सबसे ज्यादा असर डालती है। इसलिए आयतित बैटरी कारों की कीमत को बढ़ा देती है। वहीं नई Maruti WagonR इलेक्ट्रिक में स्थानीय बैटरी का प्रयोग किया जाएगा तो उम्मीद है कि इसकी कीमत कम से कम रहेगी।
हालांकि अभी इस कार के से जुड़ी तकनीक डिटेल के बारे में कंपनी द्वारा कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह कार सिंगल चार्ज में तकरीबन 180 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज प्रदान करेगी। इसके अलावा इस कार की बैटरी महज 1 घंटे में ही 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकेगी। इस कार में कंपनी DC फॉस्ट चार्जिंग सिस्टम का प्रयोग कर सकती है, जो कि बैटरी को जल्द से जल्द चार्ज करेगा।
क्या होगी कीमत: हालांकि लांच से पहले Maruti WagonR इलेक्ट्रिक की कीमत के बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है, लेकिन जानकारों का मानना है कि कंपनी इस कार को 10 लाख रुपये से कम कीमत में लांच कर सकती है। जहां तक डिजाइन की बात है तो यह काफी हद तक मौजूदा वैनगआर मॉडल जैसी ही होगी। लेकिन इसमें LED डे टाइम रनिंग लाइट्स और प्रोजेक्टर हेडलैंप का प्रयोग किया जा सकता है।