Maruti WagonR CNG Price, Mileage Detail: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी लोकप्रिय हैचबैक कार WagonR का नया CNG वैरिएंट लांच कर दिया है। ये नया सीएनजी मॉडल वैगनआर के बेस वैरिएंट्स LXI और LXI (O) में उपलब्ध होगा। कंपनी ने इस नए सीएनजी वैरिएंट की कीमत क्रमश: 4.84 लाख और 4.89 लाख रुपये तय की है।

नई मारुति सुजुकी वैगनआर सीएनजी वैरिएंट की कीमत पेट्रोल के मुकाबले तकरीबन 65,000 रुपये ज्यादा है। इस नई मारुति वैगनआर सीएनजी की सबसे खास बात ये है कि इसका माइलेज काफी शानदार है। कंपनी का दावा है कि नई WagonR CNG 33.54 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देती है।

कंपनी ने इस कार में 1.0 लीटर की क्षमता का के सीरीज इंजन प्रयोग किया है। जो कि कार को 59 बीएचपी की पॉवर और 78 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। वहीं इसके पेट्रोल वैरिएंट में इसी इंजन की परफॉर्मेंश बढ़ जाती है। इसके पेट्रोल वैरिएंट का इंजन कार को 67 बीएचपी की पॉवर और 90 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। कंपनी ने मारुति वैगनआर सीएनजी में केवल मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स का ही प्रयोग किया है।

मारुति ने जब वैगनआर को लांच किया था उस वक्त इसके सीएनजी वैरिएंट को लांच नहीं किया गया था। ये कार अपने निकटतम प्रतिद्वंदी Hyundai Santro CNG से कीमत में काफी कम है। हुंडई सैंट्रो सीएनजी की कीमत 5.23 लाख रुपये से शुरू होती है। इसके अलावा मारुति वैगनआर सीएनजी का माइजलेज भी काफी बेहतर है। कंपनी ने वैगनआर सीएनजी को सुपीरियर वाइट, सिल्की सिल्वर और मैग्ना ग्रे कॅलर में पेश किया है।