Upcoming Electric Cars in India: भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में इन दिनों लोग इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ रुख कर रहे हैं, हालांकि वर्तमान में बाजार में इलेक्ट्रिक वाहन काफी सीमित मात्रा में मौजूद हैं। जिसके चलते लोगों के पास विकल्प भी नहीं होता है। लेकिन आने वाले कुछ महीनों में कई वाहन निर्माता कंपनियां अपने वाहनों को पेश करेंगी। आइए बताते हैं अपकमिंग इलेक्ट्रिक गाड़ियों की विस्तार से पूरी जानकारी:

Tata Altroz EV : देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी Tata Motors भारत के लिए जल्द अपनी नई प्रीमियम हैचबैक कार Altroz के इलेक्ट्रिक वर्जन को पेश करेगी। नई Tata Altroz EV इलेक्ट्रिक को कंपनी 2021 में आधिकारिक तौर पर लांच करेगी। Altroz EV में 30kWh की क्षमता की Lithium-Ion बैटरी पैक प्रयोग किया जाएगा। जो सिंगल चार्ज में करीब 300 किलोमीटर तक की रेंज देगी। खबरो के मुताबिक इसकी कीमत 15 लाख रुपये तक हो सकती है।

Renault Zoe: फ्रांस की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Renault भारतीय बाजार में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार Zoe को पेश करने जा रही है। बता दें, कंपनी की Zoe ग्लोबल मार्केट में पहले से ही मौजूद है। इस कार में 41kWh की क्षमता का बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है। जो करीब 300 से 350 किलोमीटर तक ड्राइविंग रेंज प्रदान करती है। फिलहाल भारत में इसे कितनी कीमत पर लॉन्च किया जाएगा इसकी कोई जानकारी नहीं है।

Mahindra XUV300: हमारी सूची में तीसरा नाम महिंद्रा की सब कॉम्पैक्ट एसयूवी XUV300 का है, भारत में महिंद्रा जल्द इसके इलेक्ट्रिक वर्जन को लॉन्च करेगी। यहां दिलचस्प बात यह है कि इस कार को मेड-इन-इंडिया MESMA प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा। XUV300 EV में दो बैटरी 40kWh और 60kWh क विकल्प दिया जाएगा। बता दें, इस कार की ड्राइविंग रेंज करीब 370 किमी से अधिक होगी।

Kia Seltos Electric: दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Kia Motors ने बीते साल भारतीय बाजार में अपने पहले वाहन के तौर पर Kia Seltos को लांच किया था। खबर है कि कंपनी इसके इलेक्ट्रिक अवतार को बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में कंपनी 64 kWh की क्षमता का बैटरी पैक इस्तेमाल कर सकती है। इसके अलावा इसमें 150 kW की क्षमता का इलेक्ट्रिक मोटर इस्तेमाल किया जा रहा है। माना जा रहा है कि यह एसयूवी सिंगल चार्ज में 400 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज प्रदान करेगी।

Maruti Wagon R Electric:  देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी भी इस क्रम में अपनी लोकप्रिय हैचबैक कार वैगनआर का नया इलेक्ट्रिक वर्जन पेश करेगी। नई Maruti Wagon R Electric की सबसे खास बात ये होगी कि ये कार भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कारों के सेग्मेंट में सबसे कम कीमत की होगी। इस कार में कंपनी 72 वोल्ट का मोटर प्रयोग करेगी और इसमें 10 से 25kWh का बैटरी पैक शामिल किया जाएगा। एक बार फुल चार्ज होने पर यह कार 150 से 200 किलोमीटर तक का सफर करने में सक्षम होगी।