Maruti की लोकप्रिय हैचबैक कार Wagon R के थर्ड जनरेशन को इस साल जनवरी में लॉन्च किया गया था। Maruti की यह किफायती कार सिटी ड्राइविंग के लिहाज से बेहतर कार मानी जाती है। यही कारण है, कि कंपनी लाचिंग से अब तक इस कार की 1 लाख से ज्यादा यूनिट सेल कर चुकी है। इस महीने की सेल्स रिपोर्ट की बात करें तो कंपनी ने नवंबर में Wagon R की 14,000 यूनिट सेल की हैं। आइए आपको बताते हैं वो खास वजह जिनके कारण लोग इस कार को अपनी पहली पसंद मानते हैं।
इंजन क्षमता : नई Maruti Wagon R में 1.0 लीटर और 1.2 लीटर के दो इंजन विकल्प मिलते हैं, जो K सीरीज से लिए गए हैं। वैगनआर का 1.0-लीटर वाला इंजन 67 पीएस की अधिकतम पावर और 90 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है। वहीं इसका दूसरा 1.2-लीटर इंजन 82 पीएस की पावर और 113 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। Wagon R के दोनों इंजन 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ आते हैं। इसके अलावा इस कार में 1.0 लीटर का CNG का विकल्प भी मिलता है, जो 67 bhp की पावर और 78 Nm का टार्क जनरेट करता है।
आकार : नई मारुति सुजुकी वैगनआर हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर आधारित है,जो आकार में नई स्विफ्ट और डिजायर के समान है। वैगनआर की लंबाई 3655 mm, चौड़ाई 1620 mm है, वैगनआर 2435mm, के व्हीलबेस के साथ आती है।
डिजाइन : कार में फ्लोटिंग-रूफ डिज़ाइन, ओआरवीएम के साथ टर्न इंडिकेटर्स, रियर विंडशील्ड वाइपर और नए टेललैंप्स इसके लुक्स को बेहतर बनाते हैं। इसके साथ ही कैबिन में Apple CarPlay और Android Auto, क्लाइमेट कंट्रोल, म्यूजिक और टेलीफोन के लिए कंट्रोल के साथ नया स्टीयरिंग और स्मार्टप्ले स्टूडियो इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया है।
फीचर्स : सेफ्टी फीचर्स के लिहाज से ड्राइवर साइड एयरबैग, EBD के साथ ABS, फ्रंट सीट बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट सिस्टम और रियर पार्किंग सेंसर सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड रखे गए हैं।
माइलेज : माइलेज की बात की जाए तो इसका पेट्रोल इंजन 21 से 23 किमी का माइलेज देता है, वहीं इसके CNG वर्जन पर 33 km/kg का औसतन माइलेज आता है। हाल ही में कंपनी ने वैगनआर को BS6 इंजन के साथ भी मार्केट में लॉन्च कर दिया है।
कीमत : 2019 मारुति सुजुकी वैगन आर भारत में 4.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। Maruti Wagon R को साल 1999 में लॉन्च किया गया था, पिछले बीस सालों में इस कार के कंपनी तीन जनरेशन लॉन्च कर चुकी है।

