देश में एसयूवी कारों के साथ-साथ कॉम्पैक्ट एसयूवी की डिमांड में भी भारी उछाल आया है। जिसको देखते हुए तमाम वाहन निर्माता कंपनियों ने अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी को लॉन्च कर दिया है। जिसके चलते आज मार्केट में इन कारों की एक लंबी रेंज मौजूद है।

अगर आप भी एक कॉम्पैक्ट एसयूवी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां जान सकते हैं उन दो कॉम्पैक्ट एसयूवी की पूरी डिटेल जो मिड रेंज में आकर देती हैं प्रीमियम फीचर्स और जबरदस्त स्टाइल।

इस तुलना के लिए हमने चुना है मारुति विटारा ब्रेजा और फोर्ड इको स्पोर्ट कार को। जिसमें हम बताएंगे इन दोनों की माइलेज, कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल।

Maruti Vitara Brezza: मारुति विटारा ब्रेजा अपनी कंपनी की बेस्ट सेलिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी है। इस कार को माइलेज फीचर्स और स्टाइलिश बॉडी के लिए खासा पसंद किया जाता है। कंपनी ने इस कार को चार वेरिएंट में लॉन्च किया है।

विटारा ब्रेजा में 1.5 लीटर वाला 1462 सीसी का इंजन दिया गया है। यह इंजन 105 पीएस की पावर और 138 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ कंपनी ने 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया है।

कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें 7 इंच का स्मार्टप्ले स्टूडियो इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। जो एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्ट के साथ कनेक्ट होगा। इसके अलावा कार में ड्यूल एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, ड्यूल फंक्शन एलईडी डीआरएल्स, एलईडी फॉग लैंप, जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

कार की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये ब्रेजा 18.76 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस कार की शुरुआती कीमत 7.51 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 11.41 लाख रुपये हो जाती है।

Ford EcoSport: फोर्ड ईकोस्पोर्ट अपनी कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार है। जिसको इसके स्पोर्टी डिजाइन के लिए पसंद किया जाता है। कंपनी ने इसको ग्यारह वेरिएंट में लॉन्च किया है।

इस कार में कंपनी ने दो इंजन का विकल्प दिया है जिसमें पहला इंजन 1496 सीसी पेट्रोल इंजन और दूसरा इंजन 1498 सीसी डीजल इंजन है।

(ये भी पढ़ेंभारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)

इसके पेट्रोल इंजन की बात की जाए तो ये एक 1.5 लीटर इंजन है। यह इंजन 122 पीएस की पावर और 149 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड एमटी गियरबॉक्स दिया गया है।

इस कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सनरूफ, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, रेन सेन्सिंग वाइपर्स, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्ट, जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

कार की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये कार एक लीटर पेट्रोल पर 21.7 किलोमीटर तक का माइलेज देती है। इस ईकोस्पोर्ट की शुरुआती कीमत 8.19 लाख रुपये से शुरू होती है जो टॉप मॉडल में 11.69 लाख रुपये हो जाती है।