Maruti Brezza Petrol: देश की सबसे बड़ा वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने हाल ही में 2020 ऑटो एक्सपो में अपनी नई Vitara Brezza को पेश किया है। विटारा ब्रेजा के फेसलिफ्ट वर्जन में सबसे बड़ा बदलाव इसके पेट्रोल इंजन के रूप में किया जाएगा। बता दें, वर्तमान में यह कार सिर्फ डीजल इंजन के साथ ब्रिकी के लिए उपलब्ध है, वहीं नए पेट्रोल वैरिएंट के बाजार में आने के बाद कंपनी इसके मौजूदा डीजल वैरिएंट को डिस्कंटीन्यू कर सकती है।
मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा बाजार में लॉन्च होने के बाद से ही अपने सेगमेंट की सबसे अधिक बिकने वाली कार रही है। भारत में यह सब-4मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी टाटा नेक्सॉन, फोर्ड ईकोस्पोर्ट, हुंडई वेन्यू को टक्कर देती है। जिसमें 1.3-लीटर डीजल इंजन मिलता है। जिसे अब 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन से रिप्लेस किया जाएगा। यह इंजन वर्तमान में मारुति सुजुकी Ertiga और Ciaz में भी उपलब्ध है।
2020 मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा में BS6 कंम्प्लाइंट 1.5-लीटर K15B इंजन दिया जाएगा, जो 105PS की अधिकतम पावर और 138Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल या 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन सिस्टम से लैस किया जाएगा। इसके अलावा इस इंजन की सबसे खास बात ये होगी कि इसमें मारुति सुजुकी अपने खास स्मार्ट माइल्ड हाइब्रिड तकनीक का प्रयोग कर रही है।
विटारा ब्रेजा के के फेसलिफ्ट वर्जन में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव भी किए जाएंगे, जिनमें नए हेडलैंप के साथ फ्रंट में फॉग लैंप को भी अपडेट किया गया है। इसके साथ ही इसके टॉप-एंड वेरिएंट के साथ अब हेडलैम्प्स ऑल-एलईडी दिए जाएंगे। वहीं कार के फ्रंट और रियर में नया बंपर का सेट दिया जाएगा। 2020 नई विटारा ब्रेजा में 10-स्पोक ड्यूल-टोन अलॉय व्हील मिलते हैं, हालांकि रियर में नए एलईडी टेल लैंप्स के अलावा अन्य काई अपडेट नहीं किया गया हैं।
इंटीरियर की बात करें तो नई विटारा ब्रेजा का केबिन पिछले वर्जन जैसा ही दिखता है। इसमें एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 7.0 इंच स्मार्टप्ले स्टूडियो इंफोटेनमेंट सिस्टम का अपडेटेड वर्जन मिलता है। इसके साथ ही वर्तमान मॉडल की तरह क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, मल्टीपल इंफॉर्मेशन डिस्प्ले, पुश स्टार्ट के साथ कीलेस एंट्री, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल जैसे फीचर्स शामिल हैं। 2020 मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा को इस महीने के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है, जिसकी शुरुआती कीमत 7.2 लाख रुपये एक्स शोरुम हो सकती है।
