देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी वर्ष 2022 में अपनी मौजूदा पॉपुलर कारों के अपडेट वर्जन लॉन्च कर रही है। जिसमें अभी तक सेलेरियो, बलेनो, वैगनआर, अर्टिगा और एक्सएल 6 का अपडेट वर्जन कंपनी लॉन्च कर चुकी है।

अब कंपनी बहुत जल्द अपनी बेस्ट सेलिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी मारुति विटारा ब्रेजा का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने वाली है। कंपनी मारुति ने विटारा ब्रेजा फेसलिफ्ट को मौजूदा एसयूवी को अलग बनाते हुए इसके डिजाइन, फीचर्स, इंजन सभी चीजों को अपडेट किया है।

इंजन की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इसमें चार सिलेंडर वाला 1.5 लीटर डुअल जेट पेट्रोल इंजन देने वाला है जो माइल्ड हाइब्रिड तकनीक पर आधारित होगा। यह इंजन 103 पीएस की पावर और 137 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड एएमटी गियरबॉक्स दिया जा सकता है।

फीचर्स की बात करें तो कंपनी इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ, हेड अप डिस्प्ले, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, कीप लेन असिस्ट, एयर प्यूरीफायर, वेंटिलेटेड सीटें, वन टच डाउन पावर विंडो, टिल्ट स्टीयरिंग, मल्टी हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, सीट बेल्ट रिमाइंडर, फोल्डेबल ओआरवीएम, कूल्ड ग्लोव बॉक्स, जैसे फीचर्स को देने वाली है।

वहीं सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इसे छह एयरबैग्स, ट्रैक्शन कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, ईएसपी जैसे नए अपडेट सेफ्टी फीचर्स को देने वाली है।

(ये भी पढ़ेंप्रीमियम फीचर्स के साथ मिड रेंज में आती हैं ये टॉप 3 सनरूफ कार, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल)

मारुति विटारा ब्रेजा फेसलिफ्ट के एक्सटीरियर और इंटीरियर की बात करें तो इसमें कंपनी एकदम नए डिजाइन वाला हैडलैंप, नए डिजाइन वाला फ्रंट ग्रिल, डीआरएल लाइट्स, नए डिजाइन वाला बोनस और टेल गेल, फ्रंट और रियर में फॉग लैंप, डायमंड कट अलॉय व्हील, और डुअल टोन के साथ नए कलर ऑप्शन दिए जाएंगे।

बात करें इंटीरियर की तो विटारा ब्रेजा फेसलिफ्ट में नए डिजाइन वाला डैशबोर्ड, एकमद नया सेंटर कंसोल, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, नए डिजाइन वाली पहले से ज्यादा आरामदायक सीटें, रियर सीट पर स्मार्टफओन चार्जिंग प्वाइंट, रियर साइड में नए डिजाइन के एसी वेंट, जैसे बड़े बदलाव किए जा सकते हैं।

मारुति सुजुकी ने विटारा ब्रेजा फेसलिफ्ट के लॉन्च को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इसे जून के मध्य में लॉन्च कर सकती है।