मारुति सुजुकी वर्ष 2022 में अपनी कई कारों को अपडेट करके उनके नए वर्जन लॉन्च कर चुकी है जिसमें सेलेरियो, वैगनआर, अर्टिगा, बलेनो, एक्सएल6 जैसी कार शामिल हैं। इसके बाद कंपनी अपनी पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी विटारा ब्रेजा का नया अवतार 30 जून को लॉन्च करने वाली है।
30 जून को लॉन्च किए जाने के पहले ही इस कार के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की काफी जानकारी सामने आ चुकी है जिसके मुताबिक, कंपनी ने इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को मौजूदा विटारा ब्रेजा से एकदम अलग और हाइटेक फीचर्स वाला बनाया है।
2022 मारुति विटारा ब्रेजा में मारुति सुजुकी ने एक्सटीरियर, इंटीरियर, फीचर्स, इंजन यानी कि हर मामले में अपडेट करते हए पहले से ज्यादा स्पोर्टी लुक एंड फील दिया है।
इंजन और पावर के बारे में बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इसमें के सीरीज का 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दे सकती है। ये वहीं इंजन है जिसे मारुति ने अपनी अपडेटेड अर्टिगा और एक्सएल6 में दिया है।
फीचर्स की बात करें तो कंपनी इसमें पहली बार सनरूफ देने जा रही है और ये मारुति की पहली कार होगी जिसमें कंपनी सनरूफ का फीचर दे रही है। इसके अलावा एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 9 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 360 डिग्री व्यू कैमरा, वायस कमांड, डुअल जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एयर प्यूरीफायर, फ्रंट में वेंटिलेटेड सीटें और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स को दिया जा सकता है।
(ये भी पढ़ें– स्पोर्टी डिजाइन और तेज रफ्तार वाली Hyundai Verna को खरीद सकते हैं आधी से कम कीमत के अंदर, जानें क्या है ऑफर)
कार के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें छह एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ईबीडी, लेन कीप असिस्ट, हिल होल्ड असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर, रियर पार्किंग कैमरा, स्पीड अलर्ट, सीट बेल्ट रिमाइंडर, आईएसओ फिक्स चाइल्ड एंकर सीट जैसे फीचर्स को दिया जा सकता है।
कार के डिजाइन की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट में नए डिजाइन का क्रोम ग्रिल दिया है जिसके साथ इसके फ्रंट और रियर बंपर के डिजाइन में बदलाव करते हुए इसे पहले से ज्यादा आकर्षक बनाया गया है।
कंपनी ने इस मारुति विटारा ब्रेज़ा की कीमत को लेकर अभी तक कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इसे 8.50 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतार सकती है।