Maruti Swift Hybrid: देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने करीब 15 साल पहले भारतीय बाजार में Swift को लॉन्च किया था। जो आज भी लोगों की पहली पसंद होती है। इस कार की लोकप्रियता में 15 सालों में काई कमी नहीं आई है। जिसके पीछ कई बड़े कारण रहे हैं। फिलहाल आपको बता दें, Swift अपनी तीसरी पीढ़ी के सफर को पूरा कर चुकी है। जिसके साथ ही कंपनी ने इसके लाइनअप से डीजल इंजन को बंद कर दिया है।

वर्तमान में Swift में केवल एक पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है। जो 1.2-लीटर VVT फोर-सिलेंडर इंजन है। हालांकि रिपोर्ट के दावा किया जा रहा है कि कंपनी इस कार की नई जेनरेशन में SHVS टेक्नोलॉजी युक्त 1.2 लीटर डयुअलजेट पेट्रोल इंजन का प्रयोग कर सकती है। जो करीब 89 bhp की पावर और 113Nm का टार्क जनरेट करने में सक्षम होगा। वर्तमान में इस कार का इंजन 82 बीएचपी की पावर और 113 एनएम का टार्क पैदा करता है। यानी Swift का नया मॉडल वर्तमान मॉडल की तुलना में ज्यादा पावरफुल होगा। इस कार में प्रयोग होने वाले इंजन के चलते यह कार एमटी ट्रांसमिशन पर 23.26 km और एएमटी ट्रांसमिशन पर 24.12 km तक का माइलेज देगी। जो अपने सगमेंट में सबसे ज्यादा होगा।

भारतीय बाजार में Maruti Swift हैचबैक अभी सात वैरिएंट LXi, VXi, VXi AMT, ZXi, ZXi AMT, ZXi+ evang ZXi+ AMT में उपलब्ध है। मारुति Swift की वर्तमान में कीमत 5.19 लाख रुपये से शुरू होती है, वहीं इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 8.02 लाख रुपये तय की गई है। बता दें, SHVS टेक्नोलॉजी युक्त Maruti Swift कंपनी की भारतीय बाजार में हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस पहली कार होगी। जो  फोर्ड फिगो (Ford Figo), टाटा टियागो (Tata Tiago) और फॉक्सवैगन पोलो (Volkswagen Polo) जैसी गाड़ियों को टक्कर देती है।

फीचर्स की बात करें तो Maruti Swift में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), फ्रंट पैसेंजर सीटबेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इन फीचर्स को बतौर स्टैंडर्ड रखा गया है, जो कि सभी वैरिएंट्स में उपलब्ध हैं।