बीते साल यानी 2020 में मारुति सुजुकी इंडिया की हैचबैक स्विफ्ट देश में सबसे अधिक बिकने वाली कार रही है। देश के मध्यमवर्गीय परिवार में इस कार की जबरदस्त डिमांड है। आइए जानते हैं कि सेफ्टी के लिहाज से कार कैसी है।

ग्लोबल एनकैप की क्रैश टेस्ट में Maruti स्विफ्ट कार को एडल्ट और चाइल्ड सेफ्टी के लिए सिर्फ 2-स्टार दिए गए थे। इसके अलावा बॉडीशेल को भी अस्थिर बताया गया। हालांकि, कंपनी के सभी वेरिएंट में सेफ्टी के लिहाज से Engine Immobilizer, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, सीट बेल्ट रिमाइंड समेत कई सुविधाएं मिलेंगी। इस कार की शुरुआती कीमत 5 लाख 49 हजार रुपये है। टॉप वेरिएंट में ये कार 8 लाख रुपये से ज्यादा में मिलती है।

आपको बता दें कि 2020 में स्विफ्ट की बिक्री एक लाख 60 हजार 700 यूनिट्स रही। कंपनी ने बयान में कहा कि 2020 में इस मॉडल ने कुल मिलाकर 23 लाख यूनिट्स की बिक्री के आंकड़े को पार कर लिया। मारुति सुजुकी इंडिया की ओर से दावा किया गया कि स्विफ्ट पिछले 15 साल के दौरान देश में सबसे अधिक बिकने वाली प्रीमियम हैचबैक कार है।

कोविड-19 महामारी के बावजूद 2020 में स्विफ्ट की 1,60,700 इकाइयां बेची हैं। यह सबसे अधिक बिकने वाला कार मॉडल है। कंपनी ने कहा कि स्विफ्ट के ग्राहकों में 53 प्रतिशत 35 साल से कम की उम्र के हैं।

साल 2005 में पेश किया गया थाः मारुति की इस मॉडल को 2005 में पेश किया गया था। स्विफ्ट ने 2010 में पांच लाख यूनिट्स, 2013 में 10 लाख यूनिट्स और 2016 में 15 लाख यूनिट्स की बिक्री के आंकड़े को पार किया था।