Maruti Suzuki XL5:  देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी भारत में जल्द अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। जो कंपनी की वैगनआर हैचबैक के प्रीमियम वेरिएंट पर आधारित होगा। रिपोर्ट के अनुसार इस इलेक्ट्रिक कार का नाम मारुति सुजुकी XL5 होगा। जिसे नेक्सा डीलरशिप के माध्यम से बेचा जाएगा। बता दें, कंपनी ने Maruti XL5 इलेक्ट्रिक हैचबैक की टेस्टिंग को भारत में फिर से शुरू कर दिया है।

हाल ही में देखी गई इस इलेक्ट्रिक कार का लुक वर्तमान वैगनआर के जैसा ही लगता है। हालांकि इसे कुछ अलग बनाने के लिए कंपनी इसमें कुछ बदलाव जरूर कर सकती है। इस इलेक्ट्रिक हैचबैक में 15 इंच के छोटे 5-स्पोक व्हील, एलईडी डीआरएलएस, अपडेटेड फ्रंट बम्पर और एलईडी टेललैंप के साथ एक नया फ्रंट ग्रिल और स्प्लिट हेडलैंप दिए जा सकते हैं।

मारुति सुुजकी XL5 इलेक्ट्रिक मानक वैगनआर की लंबाई 3655 मिमी, चौड़ाई 1620 मिमी और ऊंचाई 1675 मिमी दी जाएगी। इसके साथ ही इस कार में 2435 मिमी का व्हीलबेस भी मिलने की संभावना है। मिली जानकारी के मुताबिक यह सुजुकी के हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी। हालांकि, केबिन लेआउट, पैकेजिंग और फीचर्स में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। मारुति XL5 इलेक्ट्रिक (वैगनआर EV) फुल चार्ज पर 150 किमी की रेंज देगी। वहीं इसका बैटरी पैक स्टैंडर्ड और डीसी फास्ट चार्जिंग सिस्टम को सपोर्ट करेगा। यह 7 घंटे में एक पावर सॉकेट के माध्यम से फुल चार्ज होगी। वहीं फास्ट चार्जर के माध्यम से जल्दी चार्ज किया जा सकेगा।

फिलहाल इस कार की कीमत के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि इसकी कीमत लगभग 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जाएगी। वर्तमान में इग्निस, बलेनो हैचबैक, सियाज मिड-साइज सेडान, एस-क्रॉस क्रॉसओवर और एक्सएलएक्स एमपीवी कंपनी के प्रीमियम शोरूम Nexa के माध्यम से बेची जाती हैं। बताते चलें वर्तमान में वैगनआर की कीमत 4.4 लाख रुपये से लेकर 5.9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। कंपनी इलेक्ट्रिक XL5 को 201 के शुरुआत में लॉन्च कर सकती है।

नोट: कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कंपनी XL 5 को पेट्रोल और डीजल मॉडल के साथ भी लॉन्च कर सकती है।