Maruti Suzuki XL6 Booking: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki घरेलु बाजार में अपनी नई 6-सीटर क्रॉसओवर को लांच करने की तैयारी कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कंपनी नई गाड़ी Maruti Suzuki XL6 को आगामी 21 को अगस्त को लांच करेगी। इस कार के लांच से पहले कंपनी ने इसका एक टीजरी जारी किया है।
बता दें कि, कंपनी इस कार को अपने प्रीमियम Nexa डीलरशिप के माध्यम से बेचेगी। शुरुआती दौर में कहा गया था कि ये मारुति एर्टिगा का ही नया रूप होगा। लेकिन टीजर में इस क्रॉसओवर का डिजाइन पहली बार सामने आया है जिससे ये साफ होता है कि ये कार किस तरह से Maruti Ertiga से अलग है।
कंपनी ने इसके फ्रंट में ग्रोम ग्रिल डिजाइन का प्रयोग किया है। इसके अलावा इसमें नए डिजाइन का LED हेडलाइट्स भी दिया गया है। हालांकि इस नए XL6 के दरवाजे और टेल लाइट्स को मारुति एर्टिगा से ही लिया गया है। लेकिन इसके बॉडी क्लैडिंग, हाइट और व्हील आर्क उससे काफी अलग हैं।
इसमें कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन प्रयोग किया है जो कि 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 4 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है। इसके अलावा इस क्रॉसओवर में कंपनी स्मार्ट हाइब्रिड सिस्टम (SHVS) भी दिया गया है। जो कि इसके माइलेज को बेहतर बनाता है। हालांकि अभी कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इसकी बुकिंग शुरु नहीं की है लेकिन कुछ डीलरशिप ने इसकी बुकिंग लेनी शुरु कर दी है। इसके लिए 25,000 रुपये बुकिंग अमाउंट लिया जा रहा है।

