देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपनी लोकप्रिय हैचबैक कार WagonR के नए 7-सीटर वर्जन को पेश करने जा रही है। नई वैगनआर मौजूदा मॉडल से ज्यादा लंबी होगी। ऐसी उम्मीद है कि कंपनी इसमें एक्सटेंडेड व्हील वर्जन का प्रयोग करेगी। नई वैगनआर पहले से ज्यादा केबिन स्पेश प्रदान करेगी।
कार एंड बाइक में छपी रिपोर्ट के अनुसार, इस नई 7-सीटर WagonR को कंपनी अपने प्रीमियम नेक्सा शोरूम के माध्यम से बेचेगी। जानकारों का मानना है कि नई मारुति वैगनआर न केवल साइज में बड़ी होगी बल्कि इसकी कीमत भी उंची होगी। बता दें कि, इस समय नेक्सा शोरूम में कोई भी 7 सीटर वर्जन कार नहीं है।
कंपनी नई 7-सीटर WagonR को नया नाम भी दे सकती है ताकि इसे मौजूदा मॉडल से अलग किया जा सके। इसके अलावा कंपनी वैगनआर के इलेक्ट्रिक संस्करण की भी टेस्टिंग कर रही है। कंपनी ने इस नई वैगनआर में 1.2 लीटर की क्षमता का 4 सिलिंडर युक्त इंजन प्रयोग करेगी। जो कि 82 Bhp की पावर और 113 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके अलावा इसे 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ भी लांच किया जा सकता है।
भारतीय बाजार में नई 7-सीटर WagonR का सबसे निकटतम प्रतिद्वंदी Datsun GO+ होगा जो कि दैटसन गो हैचबैक का 7-सीटर वर्जन है। ऐसी खबरें हैं कि रेनो भी इस रेस में शामिल होने जा रही है और बहुत जल्द ही कंपनी एक एमपीवी को लेकर बाजार में आने वाली है। कंपनी ने इस एमपीवी को Renault Triber नाम दिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मारुति अपनी नई वैगनआर को आगामी जुलाई महीने में पेश कर सकती है। हालांकि अभी इस बारे में कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।