फेस्टिवल सीजन की शुरुआत के साथ ही कार कंपनियों ने भी ऑफर्स की बरसात करना शुरू कर दिया है। मारुति सुजुकी, Hyundai, टाटा मोटर्स, Renault, होंडा से लेकर महिंद्रा ऐंड महिंद्र तक तमाम कंपनियां कारों की खरीद पर डिस्काउंट और ऑफर्स दे रही हैं। यही नहीं एक्सचेंज, बोनस, लोन में सहूलियत, मेंटनेंस कॉन्ट्रैक्ट्स जैसी सहूलियतें भी दी जा रही हैं। ऐसे में यदि आप अपनी पसंदीदा कार लेने का प्लान बना रहे हैं तो यह आपके लिए सबसे अच्छा मौका साबित हो सकता है। आइए जानते हैं, किस कार की खरीद पर है क्या ऑफर…
मारुति सुजुकी ने दिए बंपर ऑफर: कार मार्केट में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी रखने वाली कंपनी मारुति सुजुकी ने 70,000 रुपये तक के ऑफर पेश किए हैं। ऑल्टो 800 से लेकर S-Cross कार तक कंपनी के कई ऑफर मौजूद हैं। कंपनी की कॉम्पैक्ट एसयूवी ब्रेजा पर 45,000 रुपये तक का ऑफर मिल रहा है। यदि आप इस शानदार कार के दीवाने हैं तो यह अच्छा मौका हो सकता है। इसके अलावा मारुति ने अपनी बेस्ट सेलिंग कार स्विफ्ट और डिजायर पर भी ऑफर पेश किए हैं। इसी तरह आप वैगनआर पर 40 हजार और सिलेरियो पर 50,000 रुपय़े तक का बेनिफिट पा सकते हैं।
Hyundai की कारों पर करें 1 लाख तक बचत: अब बात करें Hyundai की तो कंपनी ने अलग-अलग कारों पर 25 हजार से लेकर 1 लाख रुपये तक के डिस्काउंट ऑफर किए हैं। हालांकि कंपनी ने अपनी एसयूवी Venue और Creta पर कोई ऑफर नहीं दिया है। हुंडई की Elite i20,पर कंपनी ने 75,000 रुपये तक का ऑफर दिया है, इसके अलावा Grand i10 Nios पर 25 हजार और Santro पर 45,000 रुपये तक का ऑफर उपलब्ध है। Grand i10 पर आप 60 हजार रुपये तक का लाभ उठा सकते हैं, जबकि नई लॉन्च Elantra पर 1 लाख रुपये तक का ऑफर मिल रहा है।
टाटा की कारों पर भी है ऑफर: टाटा मोटर्स ने अपनी प्रतिद्वंद्वी कंपनियों के मुकाबले ज्यादा ऑफर नहीं दिए हैं, लेकिन कुछ ब्रांड्स पर फायदा ले सकते हैं। जैसे टाटा नेक्सन के डीजल वैरिएंट पर आप 15,000 रुपये का फायदा ले सकते हैं। इसके अलावा टियागो पर 25,000 रुपये और Tigor पर 30,000 रुपये तक का बेनिफिट मिल रहा है। यही नहीं कंपनी ने अपनी मिड-साइज एसयूवी Harrier पर 65,000 रुपये का ऑफर पेश किया है।
Mahindra Thar पर नहीं है ऑफर: महिंद्रा ने अपनी प्रीमियम कार महिंद्रा थार पर कोई ऑफर नहीं दिया है, लेकिन स्कॉर्पियो पर फिलहाल 41,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा XUV500 पर भी 56,000 रुपये तक का डिस्काउंट लिया जा सकता है।
Renault की कार पर भी बंपर ऑफर: फ्रेंच कार कंपनी Renault ने अपने चर्चित ब्रांज Kwid पर 40 हजार रुपये का ऑफर पेश किया है। इसके अलावा Triber पर भी आप 30 हजार रुपये तक का डिस्काउंट पा सकते हैं। यही नहीं Duster के नए वर्जन पर भी 70,000 रुपये तक का बेनिफिट मिल रहा है।
होंडा ने भी दिए डिस्काउंट: मार्केट में कड़े कंपीटिशन को देखते हुए होंडा मोटर्स ने भी अपनी कारों पर ब़ड़े ऑफर पेश किए हैं। कंपनी की सिडान कार Amaze पर 47,000 रुपये तक का बेनिफिट मिल रहा है। इसके अलावा होंडा Jazz पर 30 हजार और WR-V पर भी 40,000 रुपये तक का ऑफऱ है।