Maruti Brezza Price & Features Detail: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki इस साल की शुरुआत अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी Vitara Brezza के नए पेट्रोल संस्करण के साथ करने जा रही है। कंपनी ने बीते दिनों Auto Expo के दौरान अपनी Maruti Brezza के पेट्रोल वर्जन से पर्दा उठाया था। इस नए पेट्रोल वैरिएंट के बाजार में आने के बाद कंपनी इसके मौजूदा डीजल वैरिएंट को डिस्कंटीन्यू कर सकती है। खबर है कि, कंपनी इस SUV को आगामी 15 फरवरी को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लांच करने जा रही है।
बता दें कि, Maruti Brezza अपने सेग्मेंट की बेस्ट सेलिंग कॉम्पैक्ट SUV रही है। अब तक ये एसयूवी केवल डीजल इंजन के साथ ही बाजार में उपलब्ध है, पहली बार इसके पेट्रोल संस्करण को बिक्री के लिए पेश किया जाएगा। कंपनी इसके पेट्रोल संस्करण में 1.5 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन प्रयोग कर रही है, जिसका इस्तेमाल कंपनी ने अपनी Ciaz और Ertiga में किया था।
इंजन: कंपनी ने इस SUV में BS6 मानक वाले 1.5 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन प्रयोग किया है। जो कि, 105 PS की पावर और 138 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें कंपनी 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 4 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स को शामिल कर रही है। इसके अलावा इस इंजन की सबसे खास बात ये होगी कि, इसमें भी मारुति सुजुकी अपने खास स्मार्ट माइल्ड हाइब्रिड तकनीक का प्रयोग कर रही है।
ये स्मार्ट माइल्ड हाइब्रिड तकनीक (SHVS) एसयूवी के परफॉर्मेंस और माइलेज दोनों को बेहतर बनाता है। इसका मैनुअल वर्जन 17.03 किलोमीटर प्रतिलीटर और ऑटोमेटिक वर्जन तकरीबन 18.76 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करेगा। कंपनी नई Maruti Brezza में पेट्रोल इंजन के साथ ही इसके लुक और डिजाइन में भी बदलाव कर इसे बाजार में पेश करेगी।
एक्सटीरियर: नई Maruti Brezza में कंपनी ने नए हेडलैंप सेट और इंटीग्रेटेड डे टाइम रनिंग लाइट्स के साथ LED का प्रयोग किया है। जो कि इस एसयूवी के फ्रंट लुक को और भी आकर्षक बनाते हैं। इसके अलावा इसमें नए डिजाइन का फ्रंट बंपर और फॉग हाउजिंग का भी प्रयोग किया गया है। इस एसयूवी में कंपनी नए 10 स्पोक एलॉय व्हील का इस्तेमाल कर रही है जो कि इसके साइड प्रोफाईल को बेहतर बनाते हैं।
इंटीरियर और फीचर्स: इस SUV के एक्सटीरियर के अलावा इसके इंटीरियर में भी कंपनी ने बदलाव किया है। इसमें आपको 7.0 इंच का स्मार्टप्ले स्टूडियो इन्फोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है। जिसे आप एप्पल कार प्ले और एंड्राएड ऑटो से कनेक्ट कर सकते हैं। इस एसयूवी में कंपनी ने क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, मल्टीपल इन्फॉर्मेशन डिस्प्ले, कीलेस एंट्री, पुश स्टार्ट, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) जैसे फीचर्स को शामिल किया है।

