पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए लोग अब सीएनजी कारों की तरफ आकर्षित हो रहे हैं। देखते हुए देश की प्रमुख कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपनी दो बेस्ट सेलिंग कारों के सीएनजी वेरिएंट को लॉन्च करने वाली है।

मारुति जिन दो कारों के सीएनजी वर्जन लॉन्च कर रही है उसमें पहली कार है स्विफ्ट और दूसरी कार है डिजायर। ये दोनों कार अपनी स्पोर्ट्स लुक, माइलेज और फीचर्स के लिए पसंद की जाती हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक ये माइलेज वाली कार सीएनजी वेरिएंट में लॉन्च होने के बाद और किफायती साबित होंगी। जिसमें उनकी माइलेज 32 किलोमीटर प्रति किलो तक पहुंच जाएगी।

वर्तमान में मारुति की 6 सीएनजी कारें बाजार में बिक्री के लिए मौजूद हैं जिसमें ऑल्टो, वैगनआर, ईको, एस-प्रेसो, अर्टिगा और सेलेरियो शामिल हैं। स्विफ्ट और डिजायर के शामिल होने पर कंपनी के पास सीएनजी कारों की संख्या 8 हो जाएगी।

बात करें सबसे पहले सीएनजी में आने वाली मारुति डिजायर के बारे में तो रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कार में चार सिलेंडर वाला 1.2 लीटर का इंजन दिया जाएगा जो 90 एचपी की पावर और 113 एनएम तक का टॉर्क जनरेट कर सकता है।

वर्तमान में इस कार की माइलेज 23.26 किलोमीटर से लेकर 24.12 किलोमीटर तक है। लेकिन कंपनी फिटेड सीएनजी के साथ ये माइलेज बढ़कर 32 से 33 किलोमीटर तक हो सकती है। सीएनजी वेरिएंट के लिए कंपनी ने इसकी कीमत को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन माना जा रहा है कि ये कार मौजूदा कार से कम से कम 1 लाख रुपये ज्यादा कीमत की होगी।

(ये भी पढ़ें6 लाख के बजट में आने वाली टॉप 3 प्रीमियम हैचबैक, जो देती हैं 28 kmpl का माइलेज)

अब बताते हैं मारुति स्विफ्ट सीएनजी वेरिएंट के बारे मे। ये कार कंपनी की बेस्ट हैचबैक कारों में से एक है। वर्तमान में ये कार पेट्रोल वेरिएंट में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इस कार की सफलता को देखते हुए ही कंपनी इसका सीएनजी वर्जन लॉन्च कर रही है।

मारुति इस कार में वही इंजन लगाएगी जो वर्तमान कार में यूज किया जा रहा है। इसके साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया जाएगा। स्विफ्ट की पेट्रोल पर माइलेज 23.76 किलोमीटर प्रति लीटर तक है। लेकिन सीएनजी पर आने के बाद इस कार की माइलेज बढ़कर 32 से 33 किलोमीटर प्रति किलो तक पहुंच सकती है।

इस कार की कीमत को लेकर भी कंपनी ने किसी तरह की कोई घोषणा नहीं की है लेकिन मौजूदा कार से उसकी कीमत 50000 से 100000 रुपये तक बढ़ कर आने का अनुमान है।