New Maruti Swift BS6: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki लगातार अपने व्हीकल लाइन-अप को अपडेट करने में लगी है। अब कंपनी अपनी लोकप्रिय हैचबैक कार Maruti Swift को नए पावरफुल इंजन के साथ बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है। कंपनी इस कार में नए इंजन के साथ ही कई बेहतरीन फीचर्स को भी शामिल कर रही है, जो कि इसे मौजूदा मॉडल से ज्यादा बेहतर बनाएगें।
नई अपडेटेड Maruti Swift में कंपनी 1.2 लीटर की क्षमता का BS6-मानक वाला डुअलजेट पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया है। हाल ही में कंपनी ने इस इंजन का प्रयोग अपने नए फेसलिफ्ट Dzire सिडान में भी किया था। यह इंजन मौजूदा मॉडल से ज्यादा पावरफुल है। यह इंजन 89bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। जो कि मौजूदा मॉडल में प्रयोग किए गए इंजन के मुकाबले 7bhp की ज्यादा पावर आउटपुट देगा।
देगी ज्यादा माइलेज: खबर है कि कंपनी नई Maruti Swift में स्टार्ट-स्टॉप टेक्नोलॉजी का भी प्रयोग कर रही है। जो कि कार के परफार्मेंस के साथ ही इसके माइलेज को भी बढ़ाएगा। मौजूदा मॉडल का पेट्रोल वर्जन 21 किलोमीटर और डीजल वर्जन 28 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज प्रदान करता है। हालांकि कंपनी इस कार को केवल पेट्रोल इंजन के साथ ही बाजार में पेश करेगी, क्योंकि कंपनी पहले ही इस बात की घोषणा कर चुकी है कि डीजल मॉडल का प्रोडक्शन नहीं किया जाएगा।
कंपनी इस कार के लुक और डिजाइन में भी बदलाव कर सकती है। इसमें नए डिजाइन का फ्रंट ग्रिल, बंपर और टेल लाइट्स दिया जा सकता है। इसके अलावा इंटीरियर में कंपनी नए अपडेटेड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का इस्तेमाल करेगी। इसमें 7 इंच का स्मार्ट प्ले इन्फोटेंमेंट सिस्टम दिया जाएगा। सेफ्टी के तौर पर भी यह कार खास होगी, इसमें कंपनी इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल और हिल एसिस्ट जैसे फीचर्स को भी शामिल कर सकती है।
इतनी होगी कीमत: हालांकि नई अपडेटेड Maruti Swift के लांच से पहले इसकी कीमत के बारे में कुछ भी कह पाना मुश्किल है। लेकिन जानकारों का मानना है कि इस कार की कीमत मौजूदा से थोड़ी ज्यादा होगी। मौजूदा मॉडल की शुरुआती कीमत 5.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।