फेस्टिव सीजन के आगाज के साथ मारुति सुजुकी ने अपनी लोकप्रिय कार स्विफ्ट का एक नया लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया है। कंपनी के ही शब्दों में कहें तो यह ज्यादा स्टाइलिश, बोल्ड और डाइनैमिक व्हीकल है। इस नए स्विफ्ट लिमिटेड की कीमत रेगुलर मारुति स्विफ्ट से 24,000 रुपये अधिक होगी, जिसकी लागत 5.19 लाख रुपये से लेकर 8.02 लाख रुपये के बीच है। नई स्विफ्ट के बेस मॉडल की कीमत 5,43,990 रुपये होगी और टॉप वेरिएंट के लिए 8,26,990 रुपये होगी।
स्विफ्ट का लिमिटेड एडीशन कई एक्सेसरीज़ जैसे ग्लॉस ब्लैक बॉडी किट, एरोडायनामिक स्पोइलर, बॉडी साईड मॉल्डिंग, डोर वाइज़र, ग्रिल पर ऑल-ब्लैक गार्निश, टेल लैम्प और फॉग लैम्प आदि के साथ बाज़ार में उतारा गया है। इंटीरियर की बात करें तो स्पोर्टी सीट कवर, स्पोर्टी राउण्ड डायल और फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील को और भी रोचक बना देते हैं। ऐसे में आकर्षक स्विफ्ट की राईड बेहद रोमांचक और मज़ेदार हो जाती है।
मारुति सुजुकी स्विफ्ट लॉन्च के बाद से अब तक 23 लाख यूनिट्स की सेल के साथ ऑटो सेक्टर में मजबूत पकड़ बनाए हुए है। इसलिए स्विफ्ट लिमिटेड-एडिशन सभी वेरिएंट में उपलब्ध कराई गई है। मारुति सुजुकी के कार्यकारी निदेशक (विपणन और बिक्री) शशांक श्रीवास्तव का कहना है कि तीन पीढ़ियों से, मॉडल के फीचर, रूप और तकनीक में विकास हुआ है, जो अकसर भारतीय कार ग्राहकों की आकांक्षा और प्राथमिकताओं में परिवर्तन को परिभाषित करता है। उन्होंने आगे कहा कि स्विफ्ट स्पेशल एडिशन कंपनी की सभी डीलरशिप पर 24,990 रुपये की अतिरिक्त कीमत पर उपलब्ध है।
शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि पिछली 3 जनरेशन्स से स्विफ्ट के फीचर्स लुक्स और टेक्नोलॉजी में लगातार सुधार हुआ है और यह भारतीय कार ग्राहकों की सभी उम्मीदों पर खरी उतरते हुए उनकी पहली पसंद बन गई है। आज पहले से कहीं अधिक बोल्ड एवं स्पोर्टी स्विफ्ट लिमिटेड एडीशन के लॉन्च की घोषणा करते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है, जो इस अनश्चित दौर में निश्चित रूप से ग्राहकों के उत्साह को कई गुना बढ़ा देगी। यह लिमिटेड एडीशन स्विफ्ट के सभी प्रशंसकों के व्यक्तित्व को युवा तरीकों से और अधिक स्टाइलिश, स्पोर्टी बनाने के तैयार है।’