Maruti Suzuki भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है जिसे हाल ही बड़ा झटका लगा है जिसे दिया है कंपनी की तीन पॉपुलर कारों ने जो Global NCAP Crash Test में बुरा प्रदर्शन करने के बाद देश में मौजूद सबसे असुरक्षित कारों की लिस्ट में आ गई हैं।

Maruti Suzuki की ये कारें हैं सेफ्टी में फिसड्डी

ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट (Global NCAP Crash Test) में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की कारें बुरी तरह पिछड़ गई हैं उसमें मारुति स्विफ्ट (Maruti Swift), मारुति इग्निस (Maruti Ignis) और मारुति एस्प्रेसो (Maruti S-Presso) का नाम शामिल है।

Global NCAP Crash Test किस कार को मिली कितनी सेफ्टी रेटिंग

ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में मारुति सुजुकी स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift) को 0 स्टार सेफ्टी रेटिंग, मारुति सुजुकी इग्निस (Maruti Suzuki Ignis) को 1 स्टार सेफ्टी रेटिंग और मारुति सुजुकी एसप्रेसो (Maruti Suzuki S Presso) को 0 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है।

Maruti Suzuki Cars Global NCAP Crash Test Report

Maruti Suzuki Swift Global NCAP Crash Test Report

मारुति सुजुकी स्विफ्ट को मिली सेफ्टी रेटिंग की बात करें तो इस हैचबैक में ड्राइवर और पैसेंजर के सिर और गर्दन की सुरक्षा के मामले में अच्छा प्रदर्शन किया है मगर ड्राइवर को चेस्ट पर मिलने वाली सेफ्टी काफी कमजोर रही है।

एडल्ट प्रोटेक्शन कैटेगिरी में हुए क्रैश टेस्ट में Maruti Suzuki Swift को 34 में से 19.19 अंक हासिल हुए हैं जिसके चलते इसे 1 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। बात करें चाइल्ड ऑक्युपेंट कैटेगरी की तो मारुति स्विफ्ट को 49 अंको में से 16.68 अंक मिले हैं और इस कैटेगरी में कार को 0 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है।

Maruti Suzuki Ignis Global NCAP Crash Test Report

मारुति सुजुकी इग्निस ने ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में ड्राइवर और पैसेंजर को मिलने वाली सुरक्षा में अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन ड्राइवर को चेस्ट और पेट पर मिलने वाली सेफ्टी खराब रही है। इस टेस्ट में इग्निस को 34 में से 16.48 प्वाइंट मिले हैं जिसके चलते 0 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है।

Maruti Suzuki S Presso Global NCAP Crash Test Report

मारुति सुजुकी एस प्रेसो पर हुए ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में इस माइक्रो एसयूवी में ड्राइवर और पैसेंजर के सिर और गर्दन पर अच्छी सुरक्षा मिली है। मगर ड्राइवर की चेस्ट पर मिली सुरक्षा खराब है। इस टेस्ट में कार को 34 में से 20.03 अंक मिले हैं जिसके चलते इसकी ओवरऑल रेटिंग 1 स्टार दी गई है।

इसके अलावा चाइल्ड ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन की बात करें तो मारुति एस प्रेसो ने इस टेस्ट में खराब प्रदर्शन किया है। चाइल्ड ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन टेस्ट में एस प्रेसो को 49 में 3.86 प्वाइंट मिले हैं और इस अंक के आधार पर इसे 0 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है।