Maruti Suzuki Swift Hybrid Mileage: Auto Expo 2020 में देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने अपने वाहनों के विस्तृत रेंज को पेश किया। जिसमें कंपनी की नई कार Swift Hybrid भी शामिल रही। ग्लोबल मार्केट में मौजूद इस कार को पहली बार भारतीय बाजार में पेश किया गया है। इस कार की सबसे खास बात ये है कि ये 32 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज प्रदान करती है।

Maruti Swift लंबे समय से भारतीय बाजार में शानदार प्रदर्शन कर रही है। इसके अलावा कंपनी पहले से ही अपनी स्मार्ट माइल्ड हाइब्रिड तकनीक SHVS का भी प्रयोग अपने वाहनों में करती रही है। इस तकनीक का प्रयोग कंपनी ने साल 2015 में अपनी Ertiga में सिंगल बैटरी फॉर्म और Ciaz में डुअल बैटरी फॉर्म में किया था। अब कंपनी एक कदम और आगे बढ़ चुकी है और Swift Hybrid को देश के सामने पेश किया है।

इस कार में कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया है, जो कि 92hp की पावर और 118Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। 4 सिलिंडर युक्त इस कार में कंपनी ने 5 स्पीड ऑटोमेटेड और मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स को शामिल किया है। इस ऑटो एक्सपो में कंपनी ने अपने वाहनों के रेंज में कुल 17 वाहनों को प्रदर्शित किया था, जिसमें कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट कार Futuro-E भी शामिल है।

Swift Hybrid को यहां पर पेश कर कंपनी ने अपने इरादे साफ कर दिए हैं। कंपनी तेजी से इलेक्ट्रिकरण की तरफ मूव कर रही है। इससे पहले ही Suzuki और Toyota मिलकर गुजरात में एक lithium-ion बैटरी का प्लांट लगाने जा रहे हैं। इसके अलावा कंपनी अपनी WagonR बेस्ड इलेक्ट्रिक कार परीक्षण काफी दिनों से कर रही है। जिसे कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है।