Maruti Suzuki Swift Diesel: भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार एक बड़े बदलाव के दौर से गुजर रहा है। बीते 1 अप्रैल से देश भर में नए BS6 मानक को लागू कर दिया गया है। इसी के साथ वाहन निर्माता कंपनियों ने अपने व्हीकल लाइन अप को नए मानक के अनुसार अपडेट भी कर दिया है। लेकिन देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने अपनी मशहूर कार Swift के डीजल वैरिएंट को अपडेट नहीं किया है और इसे डिस्कंटीन्यू कर दिया है।
कंपनी ने अपने आधिकारिक वेबसाइट से Swift के डीजल वैरिएंट को हटा दिया है, अब यह कार केवल पेट्रोल इंजन के साथ ही बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसके पहले ही कंपनी ने पिछले साल इस बात की घोषणा की थी कि वो 1 अप्रैल 2020 से देश में डीजल कारों का प्रोडक्शन नहीं करेगी। Maruti Swift का डीजल वैरिएंट अपने दमदार माइलेज के लिए मशहूर रहा है, यह कार सामान्य तौर पर 28 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज प्रदान करती है।
Maruti Swift डीजल में कंपनी ने 1.3 लीटर की क्षमता का मल्टीजेट इंजन का प्रयोग किया था। जो कि 74 bhp की पावर और 190 Nm का टॉर्क जेनरेट करता था। इस कार में कंपनी ने 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स को शामिल किया गया था। बता दें कि, इसी डीजल इंजन का प्रयोग Dzire और Ertiga जैसे मॉडलों में भी किया गया था।
जैसा कि हमने आपको बताया कि, अपने बेहतर माइलेज के चलते यह कार खासी मशहूर रही है। इसकी लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि पिछले 15 सालों में कंपनी ने इस कार के 8,00,050 यूनिट्स की बिक्री की है। कंपनी ने Swift को पहली बार साल 2005 में लांच किया था और उसी समय से इस कार को पेट्रोल के साथ ही डीजल इंजन के साथ भी पेश किया गया था। लेकिन अब आप इस कार को नहीं खरीद सकेंगे।
सरकार के निर्देशानुसार नए BS6 मानक के लागू होने के बाद देश में केवल उन्हीं वाहनों की बिक्री हो सकेगी जिनमें BS6 मानक वाले अपडेटेड इंजन का प्रयोग किया गया होगा। हालांकि देश में लागू लॉकडाउन के चलते सुप्रीम कोर्ट ने डीलर्स को बीते 15 अप्रैल को लॉकडाउन हटाए जाने के बाद कुछ दिनों की बिक्री की मोहल्लत दी थी। लेकिन फिर से लॉकडाउन को बढ़ाकर कर 3 मई तक कर दिया गया है।