देश के कार सेक्टर में माइलेज वाली बजट कारों के बाद माइक्रो एसयूवी को काफी पसंद किया जाता है जिसके चलते महिंद्रा, टाटा, मारुति जैसी कंपनियों ने इस सेगमेंट में अपनी कारों को उतार दिया है।

जिसमें आज हम बात कर रहे हैं मारुति सुजुकी एस्प्रेसो के बारे में जो एक आकर्षक डिजाइन वाली माइक्रो एसयूवी है अगर आप इस माइक्रो एसयूवी को खरीदते हैं तो इसके लिए आपको 3.78 लाख रुपये से लेकर 5.43 लाख रुपये तक खर्च करने होंगे।

लेकिन यहां हम उस प्लान के बारे में आपको बताएंगे जिसके जरिए आप इस एसयूवी को अपने घर बहुत आसान डाउन पेमेंट देकर ले जा सकेंगे।

कार सेक्टर की जानकारी देने वाली वेबसाइट CARDEKHO पर दिए गए डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आप इस एसयूवी का एलएक्सआई मॉडल खरीदते हैं तो कंपनी से जुड़ा बैंक इसपर 3.98 लाख रुपये का लोन देगा।

इस लोन के बाद आपको 49,041 रुपये की न्यूनतम डाउन पेमेंट देनी होगी जिसके बाद हर महीने 9,335 रुपये की मंथली ईएमआई चुकानी होगी।

इस एसयूवी पर मिलने वाले लोन की अवधि बैंक की तरफ से 60 महीने की रखी गई है और इस लोन राशि पर बैंक 9.8 प्रतिशत की वार्षिक दर से ब्याज लेगा।

अगर आप इस मारुति एस्प्रेसो को खरीदना चाहते हैं तो इस डाउन पेमेंट प्लान के बाद जान लीजिए इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की हर छोटी-बड़ी डिटेल।

मारुति एसप्रेसो इस सेगमेंट की सबसे सस्ती माइक्रो एसयूवी है जिसे मारुति ने तीन वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है, इस एसयूवी के इंजन और पावर की बात करें तो कंपनी ने इसमें 998 सीसी का इंजन दिया है जो कि 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन है।

(ये भी पढ़ेंसबसे कम कीमत में सबसे ज्यादा सुरक्षित टॉप 3 कार, जिन्हें मिली है Global NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग)

यह इंजन 68 पीएस की पावर और 90 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है जिसके साथ 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।

(ये भी पढ़ेंप्रीमियम फीचर्स के साथ मिड रेंज में आती हैं ये टॉप 3 सनरूफ कार, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल)

कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।

इसके साथ पावर विंडो, कीलेस एंट्री, ड्राइवर सीट पर एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट, सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

एसयूवी की माइलेज को लेकर मारुति का दावा है किये 21.4 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और यह माइलेज ARAI द्वारा प्रमाणित है।