भारत के ऑटो सेक्टर में लगातार प्रमुख कार निर्माता कंपनियां अपनी नई कारों को लॉन्च कर रही हैं जिसमें माइलेज, बजट, लग्जरी और एसयूवी जैसे सेगमेंट शामिल हैं। जिसके बीच में एक बड़ी खबर ये आई है कि इस साल भारत की प्रमुख कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपनी तो बहुप्रतिक्षित एसयूवी को लॉन्च करने वाली है।

मारुति सुजुकी भारत में जिन दो एसयूवी कारों को लॉन्च करने वाली है उनमें से एक कार उनकी मौजूदा विटारा ब्रेजा का नेक्स्ट जनरेशन मॉडल है और  दूसरी कार एक जिम्नी जीप है जिसका कंपनी 5 डोर वर्जन लॉन्च करने वाली है।
तो आइए देर न करते हुए जान लेते हैं इन दोनों कारों की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी हर डिटेल जो आपके लिए जानना बेहद जरूरी है।

Maruti Vitara Brezza: कंपनी की मौजूदा विटारा ब्रेजा एसयूवी में 1.3 लीटर का इंजन है लेकिन नेक्स्ट जेन मॉडल में कंपनी इस इंजन को और ताकतवर बनाते हुए इसमें 1.5 लीटर का बनाने वाली है।

इस कार को मौजूदा विटारा ब्रेजा से थोड़ा बड़ा और एग्रेसिव बनाया जा रहा है। इस कार में पहले से ज्यादा बूट स्पेस, के साथ मिलेगा एकदम नया डेशबोर्ड। इसके अलावा इस कार में एक शानदार और बड़ा सनरूप दिया जा रहा है।

इसके साथ ही नेक्स्ट जनरेशन विटारा ब्रेजा में लेटेस्ट तकनीक का इस्तेमाल करते हुए फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी फीचर्स को बढ़ाते हुए इसमें एबीएस, ईबीडी, क्रूज कंट्रोल, डीआरएल, कैमरा के साथ रियर पार्किंग सेंसर और सभी सीटों पर एयरबैग दिए जा रहे हैं।  (ये भी पढ़ेंभारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)

Maruti Jimny Jeep: एसयूवी के जीप सेगमेंट में अबतक महिंद्रा और की मजबूत पकड़ थी जिसे कमजोर करने के लिए मारुति अपनी जिम्नी जीप लॉन्च करने वाली है जिसमें पहली बार 5 डोर दिया जाएगा। कंपनी इस खास जिम्नी जीप को राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लॉन्च करने की योजना पर काम कर रही है। मारुति ने अपनी इस 5 डोर जीप को काफी पहले टेस्ट कर लिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस जिम्नी जीप में कंपनी एक दमदार टर्बो इंजन देने वाली है ताकि इसको सही मायनों में एक ऑफ रोड एसयूवी कहा जा सके। कंपनी इसमें मैनुअल ट्रांसमिशन रखेगी लेकिन इसके साथ ही इसके दूसरे वेरिएंट में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प भी दिया जाएगा।

मारुति नेक्स्ट जनरेशन विटारा ब्रेजा और जिम्नी जीप को कब लॉन्च करने वाली है इसके बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन दोनों कारों को दिवाली के आसपास अक्टूबर में लॉन्च किया जा सकता है।