देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की लोकप्रिय एंट्री लेवल सिडान कार Maruti Suzuki ने तकरीबन 10 साल पहले अपनी लोकप्रिय एंट्री लेवल सिडान कार Dzire को पेश किया था। बेहद ही आकर्षक लुक और शानदार माइलेज के चलते ये सिडान कार काफी मशहूर हुई और बीते वित्तीय वर्ष 2018-19 में कंपनी ने अकेले 2.5 से ज्यादा डिजायर कारों की बिक्री की है। अब कंपनी का दावा है कि हर 2 मिनट में कंपनी 1 डिजायर कार की बिक्री कर रही है।

बता दें कि, अब तक कंपनी ने 19 लाख डिजायर कारों की बिक्री की है, बीते वित्तीय वर्ष में कंपनी ने हर महीने तकरीबन 21,000 डिजायर कारों की बिक्री की है। Maruti Suzuki Dzire अपने सेग्मेंट तक 55 प्रतिशत मार्केट शेयर करती है। वहीं दूसरे स्थान पर होंडा अमेज है। मारुति सुजुकी डिजायर अपने सेग्मेट की बेस्ट सेलिंग कार है।

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर (मार्केटिंग एंड सेल्स) शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि, मारुति सुजुकी के अब तक के सफर में डिजायर का प्रमुख योगदान है। सिडान सेग्मेंट की मांग देश में लगातार बढ़ रही है। पिछले कुछ वर्षों से, मारुति सुजुकी डिजायर अपने सेग्मेंट की लगातार लीडर रही है।

Maruti Dzire में कंपनी ने 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.3-लीटर डीजल इंजन का प्रयोग किया है। ये कार मैनुअल ट्रांसमिशन और एएमटी दोनों मॉडलों में उपलब्ध है। इसका पेट्रोल इंजन 82 बीएचपी और 113 एनएम पीक टॉर्क जेनरेट करता है वहीं इसका डीजल इंजन 74 बीएचपी और 190 एनएम पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका पेट्रोल वैरिएंट 22 किलोमीटर प्रतिलीटर जबकि डीजल मॉडल 28 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करता है। भारतीय बाजार में इस कार की शुरुआती कीमत 5.7 लाख रुपये से लेकर 9.55 लाख रुपये तक है।