कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते देश भर में आगामी 30 जून तक के लिए लॉकडाउन लागू किया गया है। लेकिन बीते दिनों से लॉकडाउन में मिली छूट के चलते वाहन निर्मामा कंपनियों ने राहत की सांस ली है। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने बीते मई महीने में कुल 18,539 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की है।

जहां एक तरफ कंपनी ने पिछले अप्रैल महीने में एक भी कार की बिक्री नहीं की थी, वहीं कारों की बिक्री में आई रफ्तार से कंपनी ने राहत की सांस ली है। घरेलू बाजार में कंपनी ने कुल 13,865 यूनिट्स की बिक्री की है। तीसरे और चौथे चरण के लॉकडाउन के दौरान कंपनी ने देश में अपने डीलरशिप पर कामकाज शुरू किया था, जिसके बाद वाहनों की बिक्री में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है।

पिछले साल के मई महीने के मुकाबले वाहनों की बिक्री बेहद कम है। कंपनी ने पिछले साल के मई महीने में 1.2 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री की थी। वहीं इस साल के मार्च महीने में कंपनी ने 78,344 यूनिट्स की बिक्री की थी। इसी साल की शुरुआत में कंपनी ने बाजार में अपनी नई Maruti Brezza को नए पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया था। अपने सेग्मेंट में इस एसयूवी ने शानदार प्रदर्शन किया है, लोग इसे खासा पसंद कर रहे हैं।

बीते दिनों कंपनी ने HDFC और ICICI बैंक से भी करार किया था। जिसके तहत ग्राहकों को आसान किश्तों और डाउन पेमेंट के तहत नए वाहन उपलब्ध कराए जा सकें। कंपनी इस नई इजी स्कीम के तहत कंपनी द्वारा 1 लाख रुपए पर महज 899 रुपये की EMI की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इसके अलावा कंपनी भविष्य में लीज पर वाहन उपलब्ध कराने की योजना पर भी काम कर रही है।