Maruti S-Presso Variant Details: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने बीते 30 सितंबर को घरेलु बाजार में एक नए सेग्मेंट की शुरुआत करते हुए अपनी पहली मिनी एसयूवी Maruti S-Presso को लांच किया है। इसकी शुरुआती कीमत 3.69 लाख रुपये तय की गई, वहीं इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 4.91 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। कंपनी ने इसे 4 ट्रिप में लांच किया है, तो आइये जानते हैं आपके बजट में कौन सा वैरिएंट आपके लिए होगा बेहतर —
बता दें कि, Maruti S-Presso के सभी वैरिएंट में कंपनी ने 1.0 लीटर की क्षमता का K10B पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया है। ये इंजन BS6 मानकों के अनुसार तैयार किया गया है। जो कि 68PS की पावर और 90Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसी इंजन का प्रयोग कंपनी ने Alto K10 में भी किया था। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स का प्रयोग किया गया है। ये कार कुल वैरिएंट में उपलब्ध है जिसमें Std, LXi, VXi और VXi+ शामिल है।
Maruti S-Presso Std: ये इस कार का एंट्री लेवल वैरिएंट है, इसकी कीमत महज 3.69 लाख रुपये तय की गई है। इसमें कंपनी ने पारंपरिक बेसिक फीचर्स को शामिल किया है। इस कार के साथ आपको ड्राइवर एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर, फ्रंट सीट बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट सिस्टम, डिजिटल स्पीडोमीटर, व्हीकल इमोबिलाइजर और 13 इंच का स्टील व्हील मिलेगा।
Maruti S-Presso LXi: ये इस कार सेकेंंड मॉडल है, जिसमें स्टैंडर्ड वैरिएंट के बेसिक फीचर्स के साथ ही कुछ अतिरिक्त फीचर्स भी दिए जा रहे हैं। इस वैरिएंट की कीमत 4.05 लाख रुपये तय की गई है। इसमें कंपनी एयर कंडीशन (AC), पावर स्टीयरिंग और सन वाइजर जैसे फीचर्स को जोड़ा है। इसके अलावा इसमें आपको सरकार द्वारा निर्देशित अनिवार्य फीचर्स भी दिए जाएंगे।
Maruti S-Presso VXi: इस मिनी एसयूवी के VXi वैरिएंट में आपके जरुरत के तकरीबन सभी फीचर्स मिल जाएंगे। इसमें स्टैंडर्ड फीचर्स के अलावा कुछ अन्य फीचर्स भी दिए गए हैं। इस वैरिएंट की कीमत 4.25 लाख रुपये से लेकर 4.68 लाख रुपये तक है। इस वैरिएंट में आपको कीलेस एंट्री, सेंट्रल लॉकिंग, स्पीड सेंसिटिव डोर लॉक, मारुति स्मार्टप्ले ऑडियो सिस्टम, बॉडी कलर्ड बंपर, व्हील कवर, गियर शिफ्ट इंडीकेटर्स (केवल मैनुअल में), 12V का एक्सेसरीज सॉकेट, गियर पोजिशनिंग इंडीकेटर्स (केवल AMT में) जैसे फीचर्स मिलेंगे। अपनी कीमत में ये वैरिएंट आपके लिए बेहतर चुनाव हो सकता है।
Maruti S-Presso VXi+ : ये इस मिनी एसयूवी का टॉप ट्रिम वैरिएंट्स हैं, इसमें आपको सबसे ज्यादा फीचर्स मिलेंगे। इसकी कीमत 4.48 लाख रुपये से लेकर 4.91 लाख रुपये तक है। इस कार में आपको फ्रंट पैसेंजर एयरबैग, 7.0 इंच का स्मार्ट प्ले स्टूडियो इन्फोटेंमेंट सिस्टम, वॉयस रिकॉग्नाइजेशन टेक्नोलॉजी, एप्पल कार प्ले और एंड्राएड कनेक्टिविटी, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, रियर पार्सल ट्रे, इंटरनल विंग मिरर एड्जेस्टमेंट, फ्रंट सीट बेल्ट प्री टेंशनर, बॉडी कलर्ड विंग मिरर और डोर हैंडल, पार्किंग ब्रेक वॉर्निंग जैसे फीचर्स मिलेंगे।
माइलेज: Maruti S-Presso कंपनी द्वारा पेश की गई पहली मिनी एसयूवी है। मुख्य रूप से ये एक हैचबैक कार को ही एसयूवरी का लुक दिया गया है। कंवनी का दावा है कि इसका STD और LXI वैरिएंट 21.4 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करते हैं। वहीं इसका VXI, VXI+, AGS (ऑटो गियर शिफ्ट) वैरिएंट 21.7 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देते हैं। हालांकि इनमें बहुत ही मामूली अंतर है जो कि सामान्य तौर पर ड्राइविंग में उस हद तक पता भी नहीं चलेगा।