Maruti Suzuki S-Presso Bookings: देश के ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में मारुति सुजुकी का कद क्या है इसता ताजा उदाहरण देखने को मिला है। हाल ही में कंपनी ने घरेलु बाजार में एक नए सेग्मेंट की शुरुआत करने हुए नई मिनी एसयूवी Maruti S-Presso को लांच किया था। लांच होने के महज 11 दिनों के भीतर ही कंपनी ने इसकी 10,000 से ज्यादा यूनिट्स की बुकिंग दर्ज कर ली है। इस मिनी एसयूवी की शुरुआती कीमत महज 3.69 लाख रुपये तय की गई है।

Maruti के दशकों के विश्वास, कम कीमत और आकर्षक लुक के चलते इस मिनी एसयूवी को लोग खासा पसंद कर रहे हैं। कंपनी इस एसयूवी में 1.0 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया गया है जो कि 67 bhp की पावर और 90 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को कंपनी ने नए बीएस6 मानकों के अनुसार तैयार किया है और इसे 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है।

ये SUV हरटेक्ट प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई है इसलिए इसका वजन काफी कम है, जो कि इसके माइलेज और परफॉर्मेंस दोनों को बेहतर बनाता है। कंपनी का दावा है कि इस कार का (ऑटो गियर शिफ्ट) वैरिएंट 21.7 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करता है। वहीं इसका एंट्री लेवल STD और LXI वैरिएंट 21.4 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देता है।

जानकारी के अनुसार कंपनी नए Maruti S-Presso के CNG वैरिएंट पर काम करना शुरु भी कर चुकी है और जल्द ही इसे बाजार में उतारा जाएगा। कंपनी इसमें उसी CNG तकनीक का प्रयोग कर सकती है जिसका प्रयोग Alto K10 में किया गया है। इस कार के सभी वैरिएंट में आपको एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, डुअल एयरबैग, रिवर्स पार्किंग सेंसर, सीट बेल्ट रिमाइंडर, हाई स्पीड अलर्ट वार्निंग जैसे फीचर्स मिलेंगे।

भारतीय बाजार में ये मिनी एसयूवी मुख्य रूप से Renault Kwid को टक्कर देती है। हाल ही में Renault ने भारतीय बाजार में अपनी लोकप्रिय हैचबैक कार Kwid के नए फेसलिफ्ट संस्करण को पेश किया था। इस कार को कंपनी ने नए लुक के साथ नए फीचर्स से भी सजाया है। इसकी शुरूआती कीमत महज 2.83 लाख रुपये तय की गई है।