Maruti Suzuki S-Presso Price & Features: देश के ऑटोमोबाइल बाजार में Maruti Suzuki ने एक नए सेग्मेंट की शुरुआत करते हुए अपनी नई मिनी एसयूवी Maruti S-Presso को आखिरकार आज बिक्री के लिए आधिकारिक तौर पर लांच कर दिया है। कंपनी इस कार को 6 अलग अलग ट्रिम में लांच किया है। इसके एंट्री लेवल स्टैंडर्ड वैरिएंट की कीमत 3.69 लाख रुपये तय की गई है वहीं इसके टॉप वैरिएंट जिसमें कंपनी ने AMT ट्रांसमिशन गियरबॉक्स का प्रयोग किया है, उसकी कीमत 4.91 लाख रुपये तय की गई है।

आकार में ये कार Maruti Alto से बड़ी है और इसका ग्राउंड क्लीयरेंस भी काफी बेहतर है। Maruti S-Presso में कंपनी 1.0 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन प्रयोग कर रही है जो कि कार को 68BHP की पावर और 90NM का टॉर्क प्रदान करता है। इसी इंजन का इस्तेमाल कंपनी ने अपनी Maruti Alto K10 में भी किया है। इस कार में आपको 180 MM का ग्राउंट क्लीयरेंस मिलेगा।

Maruti S-Presso को कंपनी ने सबसे पहली बार कॉन्सेप्ट के तौर पर बीते ऑटो एक्सपो में पेश किया था। इस कार को कंपनी ने हरटेक्ट प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है। जिससे इसका वजन मारुति अल्टो से भी कम है लेकिन इसकी मजबूती बेहतर है। इसी प्लेटफॉर्म पर कंपनी ने Dzire और Wagon R जैसी कारों का निर्माण भी किया है। इस कार का वजन अलग अलग वैरिएंट के अनुसार 726 किलोग्राम से लेकर 767 किलोग्राम के बीच है।

Maruti S-Presso को कंपनी ने कुल 6 ट्रिम में लांच किया है।

साइज की बात करें तो इसकी लंबाई 3,565mm, चौड़ाई 1,520mm और उंचाई 1,564mm की है। इसका स्टैंडर्ड और LXi वैरिएंट की उंचाई तकरीबन 15mm कम है। इसमें 2,380mm लंबा व्हीलबेस और 180mm का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है। आकार में ये कार अपने निकट्तम प्रतिद्वंदी Kwid के बराबर है लेकिन इसके टॉप वैरिएंट में कंपनी ने 165/70 साइज के बड़े R14 टायर दिए हैं। जो कि इसके एसयूवी लुक को और भी बेहतर बनाते हैं।

इसके फ्रंट में कंपनी ने Vitara Brezza के तर्ज पर फ्रं​ट ग्रिल का प्रयोग किया है। वहीं LED डे टाइम रनिंग लाइट्स को भी कंपनी ने बखूबी जगह दिया है। इसके आगे और पीछे ब्लैक बंपर का प्रयोग किया गया है, जो कि प्लास्टिक से निर्मित है। इसमें बॉडी कलर डोर हैंडल और साइड व्यू मिरर पर ही ​टर्निंग इंडीकेटर्स को भी लगाया गया है।

कार के भीतर​ दिया गया स्पीडोमीटर आपको सबसे ज्यादा आकर्षित करेगा। इसके कंपनी ने डैशबोर्ड के बीच में दिया है, जो कि आपको मिनी कूपर की याद दिलाएगा। इसके अलावा अलावा ट्च स्क्रीन इन्फोटेंमेंट सिस्टम को कंपनी ने स्पीडोमीटर के ठीक नीचे दिया है। इसके इंटीरियर को कंपनी ने ब्लैक आउट थीम से सजाया है।

फीचर्स की बात करें तो इस कार में आपको एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ड्राइवर साइड एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, सीट बेल्ट रिमाइंडर, डिजिटल स्पीडोमीटर, स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे फीचर्स को बतौर स्टैंडर्ड रखा है। यानी की ये फीचर्स आपको सभी वैरिएंट में मिलेंगे। इसके टॉप वैरिएंट में कंपनी ने 7.0 इंच का स्मार्टप्ले स्टूडियो ट्च स्क्रीन इन्फोटेंमेंट सिस्टम दिया है, जो कि वॉयस कमांड सिस्टम से लैस है। इसके किसी भी वैरिएंट में एलॉय व्हील नहीं दिया गया है। कंपनी का दावा है कि ये मिनी एसयूवी 21 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करेगी।