Maruti Suzuki S-Presso Car India Launch Updates: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी मंदी के इस दौर में अपने बिक्री को रफ्तार देने के लिए देश की सबसे सस्ती माइक्रो एसयूवी S-Presso को आज आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लांच कर दिया है। इस कार को कंपनी ने 6 वैरिएंट में लांच किया है, इसकी शुरुआती कीमत 3.69 लाख रुपये तय की गई है।

आकार में ये कार Maruti Alto से बड़ी है और इसका ग्राउंड क्लीयरेंस भी काफी बेहतर है। Maruti S-Presso में कंपनी 1.0 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन प्रयोग कर रही है जो कि कार को 68BHP की पावर और 90NM का टॉर्क प्रदान करता है। इसी इंजन का इस्तेमाल कंपनी ने अपनी Maruti Alto K10 में भी किया है। इस कार में आपको 180 MM का ग्राउंट क्लीयरेंस मिलेगा।

 

Live Blog

Maruti Suzuki S-Presso India Launch Updates: 

11:12 (IST)30 Sep 2019
Maruti S-Presso देगी Kwid को टक्कर:

लांच होने के बाद ये माइक्रो SUV सीधे तौर पर Renault की बेस्ट सेलिंग कार Kwid को टक्कर देगी। क्योंकि भारतीय बाजार में क्विड को लोग इसके खास एसयूवी लुक के ही चलते सबसे ज्यादा पसंद करते थें। वहीं कल यानी की 1 अक्टूबर को Renault भी Kwid के नए फेसलिफ्ट संस्करण को बाजार में पेश करने जा रही है।

10:18 (IST)30 Sep 2019
Maruti S-Presso के सेफ्टी फीचर्स:

इस कार में कंपनी ने डुअल फ्रंट एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), स्पीड वॉर्निंग सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर को बतौर स्टैंडर्ड फीचर शामिल किया है। इसके अलावा इसके टॉप वैरिएंट में कंपनी कुछ नए फीचर्स जैसे कि इन्फोटेंमेंट सिस्टम इत्यादि को भी शामिल कर सकती है।

10:08 (IST)30 Sep 2019
Maruti S-Presso का साइड प्रोफाइल:

S-Presso का साइड प्रोफाइल भी काफी आकर्षक है। C-शेप में तैयार की गई बॉडी की हाइट भी बेहतर है जो कि कार के भीतर पर्याप्त हेड रूम प्रदान करेगा। कंपनी ने इसमें बॉडी कलर डोर हैंडल और आउट साइड रियर व्यू मिरर को शामिल किया है। इसके साइड मिरर पर ही कंपनी ने इंडीकेटर्स को भी लगाया है। इसके अलावा बॉडी पर एसयूवी से प्रेरित होकर कैरेक्टर लाइन को भी शामिल किया गया है।

09:52 (IST)30 Sep 2019
Maruti S-Presso का फ्रंट डिजाइन:

इसके फ्रंट में कंपनी ने एसयूवी की तर्ज पर फ्रंट ग्रिल और मसक्यूलर बंपर का प्रयोग किया है। डुअल टोन बंपर के साथ इसमें कंपनी ने हाइलोजन हेडलैंप को शामिल किया है। इसके फ्रंट में कंपनी ने क्रोम फीनिश का बेहतर प्रयेाग किया है। जो कि इस कार को थोड़ा प्रीमियम लुक प्रदान करता है। हालांकि कंपनी इस कार को अपने एरिना डीलरशिप से ही बेचेगी। 

09:48 (IST)30 Sep 2019
Heartect प्लेटफॉर्म पर बनी है Maruti S-Presso:

Maruti S-Presso को कंपनी ने सबसे पहली बार कॉन्सेप्ट के तौर पर बीते ऑटो एक्सपो में पेश किया था। इसका प्रोडक्शन वर्जन काफी हद तक इसके कॉन्सेप्ट से मेल खाता है। इस कार को कंपनी ने हरटेक्ट प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है। जिससे इसका वजन मारुति अल्टो से भी कम है लेकिन इसकी मजबूती बेहतर है। वहीं इसका माइलेज भी अल्टो से बेहतर होगा।