Maruti Suzuki Production: बीता साल देश के ऑटोमोबाइल बाजार के लिए मुश्किलों भरा रहा, लेकिन साल का आखिरी महीना दिसंबर देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी Maruti Suzuki के लिए बेहतर रहा। इस महीने में मारुति सुजुकि इंडिया का उत्पादन लगातार दूसरे महीने बढ़ा। इस दौरान उत्पादन 7.88 प्रतिशत बढ़कर 1,15,949 इकाइयों पर पहुंच गया।

बीते साल वाहनों की मांग में आई नरमी के चलते कंपनी का उत्पादन लगातार नौवें महीने गिरा था। कंपनी ने बताया कि नई वैगनआर, सेलेरियो, इग्निस, स्विफ्ट, बलेनो, ओईएम मॉडल और डिजायर समेत कॉम्पैक्ट सेग्मेंट का उत्पादन सर्वाधिक 40.87 प्रतिशत बढ़कर 62,448 इकाइयों पर पहुंच गया। वहीं Alto, S-Presso और WagonR समेत मिनी सेग्मेंट के वाहनों का उत्पादन इस दौरान 9.54 प्रतिशत गिरकर 25,613 इकाइयों पर आ गया है।

कंपनी ने कहा कि Gypsy, Brezza, एर्टिगा, XL-6 और S-Cross समेत यूटिलिटी वाहनों का उत्पादन 20.62 प्रतिशत बढ़कर 19,825 इकाइयों पर पहुंच गया। हल्के वाणिज्यिक वाहन सुपर कैरी का उत्पादन भी दिसंबर 2018 के 545 इकाइयों से बढ़कर दिसंबर 2019 में 987 इकाइयों पर पहुंच गया।

इस दौरान मध्यम आकार के सिडान सियाज का उत्पादन 1,516 इकाइयों से गिरकर 894 इकाइयों पर और ईको तथा ओम्नी का उत्पादन 62.16 प्रतिशत गिरकर 6,182 इकाइयों पर आ गया। उल्लेखनीय है कि इससे पहले नवंबर 2019 में उत्पादन 4.33 प्रतिशत बढ़कर 1,41,834 इकाइयों पर पहुंच गया था।

इनपुट: भाषा