Tata Motors के बाद फेस्टिव सीजन में अपनी कारों की बिक्री बढ़ाने के लिए Maruti Suzuki भी October Car Discount लेकर मैदान में कूद गई है। कंपनी ने अक्टूबर महीने में अपनी चुनिंदा कारों पर डिस्काउंट ऑफर की घोषणा की है।

मारुति सुजुकी की तरफ से जारी किया गया ये डिस्काउंट ऑफर 31 अक्टूबर तक मान्य है लेकिन ग्राहकों की प्रतिक्रिया दर्ज करने के बाद कंपनी इस डिस्काउंट ऑफर को आगे के लिए भी जारी रख सकती है।

कंपनी अपनी जिन कारों पर डिस्काउंट दे रही है उसमें Maruti Swift, Maruti Alto K10, Maruti WagonR, Maruti Celerio और Maruti Alto 800 कारें शामिल हैं। डिस्काउंट ऑफर की डिटेल जानने के बाद आप जान लीजिए कि किस कार को खरीदने पर कितना फायदा हो सकता है।

Maruti Dzire October Discount

मारुति डिजायर को अक्टूबर में खरीदने पर ग्राहकों को 52,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिलने वाला है। कंपनी इसके एएमटी वेरिएंट पर 52,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है उसमें 35,000 रुपये नकद छूट के साथ 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 7,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल हैं। कंपनी इस सेडान के मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट पर 17,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है।

Maruti Swift October Discount

मारुति स्विफ्ट स्पोर्टी डिजाइन वाली हैचबैक है जो अपनी कंपनी की बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में बनी रहती है। इस कार पर कंपनी अक्टूबर महीने में 47 हजार रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है लेकिन ये डिस्काउंट इसके मैनुअल ट्रांसमिशन वाले वेरिएंट पर ही मिलेगा।

Maruti Alto K10 October Discount

मारुति ऑल्टो के10 कंपनी की काफी पॉपुलर एंट्री लेवल हैचबैक है जिसे हाल ही में नए अपडेट के साथ लॉन्च किया गया है। इस कार को खरीदने पर ग्राहकों को 39,500 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। ये डिस्काउंट ऑफर इस कार के सभी वेरिएंट पर लागू होगा।

Maruti WagonR October Discount

मारुति वैगनआर हैचबैक सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग कारों में से एक है जिसे इस फेस्टिव सीजन में खरीदने पर 31,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है। यह डिस्काउंट इसके अलग अलग वेरिएंट पर अलग अलग हो जाता है जिसमे इसके बेस वेरिएंट को खरीदने पर 15 हजार का डिस्काउंट मिलेगा।

Maruti Suzuki Celerio October Discount

मारुति सेलेरियो की माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये कार देश में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार है। इस कार को अक्टूबर में खरीदने पर मारुति सुजुकी 51,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। इस डिस्काउंट में 30 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट है जिसके साथ 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 6,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।

अगर ग्राहक इस कार का ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाला वेरिएंट खरीदते हैं तो कंपनी 41,000 रुपये की छूट दे रही है जबकि इसके सीएनजी किट वेरिएंट को खरीदने पर 10,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

Maruti Alto 800 October Discount

मारुति ऑल्टो 800 इस देश की सबसे सस्ती कार है जिसे अक्टूबर में खरीदने पर कंपनी 11 हजार रुपये से लेकर 36,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। इसका टॉप वेरिएंट खरीदने पर कंपनी 36,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है तो इसके बेस मॉडल को खरीदने पर 11,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है।