Maruti Suzuki Ventilators: देश भर में कोरोना वायरस का शिकंजा कसता जा रहा है, हर रोज संक्रमित मामलों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। इसी बीच सरकार और देश की दिग्गज औद्योगिक कंपनियां अपने अपने तरह से इस भयावह बीमारी से निपटने के लिए मदद के लिए आगे आ रही हैं। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने सरकार के निर्देशानुसार महज 20 दिनों के भीतर ही 1,500 से ज्यादा वेंटिलेटर्स का निर्माण कर लिया है।

फिलहाल कंपनी को सरकार की अनुमति का इंतजार है, जिसके बाद इन वेंटिलेटर्स को सरकार को सौंपा जाएगा। Maruti Suzuki के चेयरमैन आर.सी. भागर्व ने कार एंड बाइक के साथ एक इंटरव्यू में बताया कि, “हमने सरकार के निर्देशानुसार वेंटिलेटर्स का निर्माण कर लिया है और सरकार संस्था एचएलएल लाइफकेयर ने इन वेंटिलेटर्स की जांच की है। फिलहाल उनके द्वारा जांच की अभी कोई रिपोर्ट नहीं भेजी गई है। हम इस समय सरकार के आदेश का इंतजार कर रहे हैं कि आखिर इन वेंटिलेटर्स को कहां पर डिस्पैच किया जाए।”

बता दें कि, मारुति सुजुकी ने भारत सरकार के निर्देश पर वेंटिलेटर्स, मास्क और अन्य जरूरी उपकरणों के निर्माण करने की योजना पर बीते मार्च महीने में काम करना शुरू किया था। इसके लिए कंपनी ने AgVa हेल्थकेयर के साथ मिलकर वेंटिलेटर्स का निर्माण करना शुरु किया। कंपनी का लक्ष्य है कि हर महीने 10,000 वेंटिलेटर्स का उत्पादन किया जा सकेगा।

AgVa हेल्थकेयर पहले से ही मेडिकल उपकरणों का निर्माण करती है। वो इस योजना में वेंटिलेटर्स की तकनीक, परफॉर्मेंस जैसे मामलों पर नजर रखती है। वहीं मारुति सुजुकी अपने सप्लायर्स के माध्यम से इन वेंटिलेटर्स के निर्माण के लिए जरूर कंपोनेंट उपलब्ध कराती है। वेंटिलेटर्स के इस निर्माण के दौरान आर्थिक मदद के साथ ही बेहतर प्रोडक्शन के लिए सभी अप्रूवल्स और अनुमतियों की जिम्मेदारी भी मारुति सुजुकी इंडिया के पास ही थी। सबसे खास बात ये है कि कंपनी यह सभी सुविधाएं AgVa हेल्थकेयर को निशुल्क उपलब्ध करा रही है।