Maruti Suzuki Service on Wheels: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक नई सेवा ‘सर्विस ऑन व्हील’ की शुरुआत की है। इस नई सेवा के अन्तर्गत कंपनी ग्राहकों के घर पर ही कारों की सर्विसिंग की सुविधा उपलब्ध कराएगी। इसमें वाहनों की सर्विसिंग, रिपेयर इत्यादि शामिल है।
सर्विस ऑन व्हील्स सेवा मारुति सुजुकी के सभी यात्री वाहनों के लिए कई मरम्मत करने में सक्षम है। तेज मरम्मत के लिए कंपनी ने पोर्टेबल टूल ट्रॉली की भी व्यवस्था की है। इसके अलावा वाहन के अंडरबॉडी निरीक्षण और मरम्मत के लिए स्टोरेज रैक भी दिया गया है। ये सब कुछ कंपनी के प्रमाणित मैकेनिक्स द्वारा किया जाएगा।
Maruti Suzuki के अनुसार, ये नई सुविधा से कंपनी के 1,800 से अधिक कस्बों और शहरों में स्थित 3,600 से ज्यादा वर्कशॉप के नेटवर्क को और भी मजबूत बनाएगी। इस पहल के माध्यम से, कंपनी का लक्ष्य न केवल दूर-दराज के क्षेत्रों में स्थित ग्राहकों को बल्कि शहरी क्षेत्रों के लोगों को भी लाभान्वित करना है जो कि समय की कमी के कारण वर्कशॉप तक नहीं पहुंच पाते हैं।
पेड या फ्री हर तरह की सर्विसिंग को इसमें शामिल किया गया है। सर्विस ऑन व्हील्स सेवा में वाहन की अंडरबॉडी निरीक्षण, तेल बदलना और फ़िल्टर सफाई इत्यादि भी की जाएगी। इस सुविधा का उपयोग मारुति सुजुकी पोर्टफोलियो में शामिल पेट्रोल, डीजल और सीएनजी सहित सभी इंजन वेरिएंट के लिए किया जा सकता है।