Maruti Suzuki Cars Black Edition: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपने प्रीमियम नेक्सा आउटलेट के जरिए बेची जाने वाली पांच कारों का ब्लैक एडिशन मार्केट में लॉन्च कर दिया है। जिसमें मारुति इग्निस (Maruti Ignis), मारुति बलेनो (Maruti Baleno), मारुति सियाज (Maruti Ciaz), मारुति एक्सएल6 (Maruti XL6) और मारुति ग्रैंड विटारा (Maruti Grand Vitara) शामिल हैं।

Maruti Cars Black Edition Full Details

Maruti 40th anniversary पर लॉन्च किया गया ब्लैक एडिशन

मारुति सुजुकी अपनी स्थापना की 40वीं वर्षगांठ मना रही है और इस अवसर को भुनाने के लिए कंपनी ने अपनी पांच कारों के ब्लैक एडिशन लॉन्च किए हैं जिन्हें प्रीमियम नेक्सा डीलरशिप के जरिए बेचा जाता है। इस ब्लैक एडिशन में कंपनी ने इन पांच कारों को नया पर्ल मिडनाइट ब्लैक शेड दिया है।

Tata Motors के रास्ते पर Maruti Suzuki

टाटा मोटर्स अपनी कुछ पॉपुलर कारों के डार्क एडिशन (Tata Motors Dark Edition) मार्केट में उतार चुकी है जिन्हें ग्राहकों द्वारा काफी पसंद किया गया है। इससे सीख लेते हुए मारुति सुजुकी ने भी अपनी पांच पॉपुलर कारों को ब्लैक एडिशन में लॉन्च कर ग्राहकों की संख्या बढ़ाने का प्रयास किया है।

Black Edition के साथ मिलेगा Limited Edition Accessories Package

मारुति सुजुकी ने अपनी इन पांच कारों के ब्लैक एडिशन लॉन्च करने के साथ ही लिमिटेड एडिशन एक्सेसरीज पैके को भी पेश किया है जिन्हें ब्लैक एडिशन कारों को खरीदने वाले ग्राहक अपनी कारों में लगवा सकते हैं।

Black Edition Cars इन वेरिएंट में मिलेगा

मारुति सुजुकी ने जिन पांच कारों के ब्लैक एडिशन को लॉन्च किया है उसमें ये स्पेशल एडिशन इन कारों के अलग अलग वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा। मारुति सुजुकी इग्निस (Maruti Suzuki Ignis) के जेटा और अल्फा वेरिएंट में ये ब्लैक एडिशन मिलेगा।

मारुति सियाज (Maruti Ciaz) के सभी वेरिएंट में कंपनी ब्लैक एडिशन को दे रही है तो मारुति एक्स एल6 (Maruti Suzuki XL6) के अल्फा और अल्फा प्लस वेरिएंट में ब्लैक एडिशन को दिया गया है।

मारुति ग्रैंड विटारा (Maruti Grand Vitara) में ब्लैक एडिशन इसके जेटा, जेटा प्लस, अल्फा और अल्फा प्लस वेरिएंट्स में दिया जाएगा।

Maruti Black Edition Cars की क्या होगी कीमत

Nexa Black Edition की इन पांचों कारों की कीमत में कंपनी ने किसी तरह का बदलाव नहीं किया है। ब्लैक एडिशन कारों की कीमत भी रेगुलर मॉडल वाली रहेंगी। कंपनी का ये कदम इन कारों की बिक्री को बढ़ाने में काफी मददगार साबित हो सकता है।