मारुति सुजुकी एसयूवी सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए अपनी पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी विटारा ब्रेजा का नया अवतार लॉन्च करने वाली है जो कंपनी की पहली सनरूफ कार भी होगी।
इसके अलावा कंपनी इस मारुति विटारा ब्रेजा का सीएनजी वेरिएंट भी लॉन्च करने वाली है और ये विटारा ब्रेजा कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की पहली सीएनजी एसयूवी भी होने वाली है।
मारुति विटारा ब्रेजा को कंपनी नए फीचर्स, नए स्पेसिफिकेशन, अपडेटेड इंजन और फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट के साथ मार्केट में उतारने वाली है जिसने इस सेगमेंट में मौजूद एसयूवी की टेंशन को बढ़ा दिया है।
अगर आप भी मारुति विटारा ब्रेजा के सीएनजी वेरिएंट का इंतजार कर रहे हैं तो यहां जान लीजिए इस एसयूवी के सीएनजी वेरिएंट की संभावित कीमत से लेकर फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल।
मारुति विटारा ब्रेजा सीएनजी वेरिएंट की बात करें तो कंपनी इस एसयूवी में वही इंजन दे सकती है जिसे नई अर्टिगा में लगाया गया है। यह इंजन 1.5 लीटर क्षमता वाला के15सी हाइब्रिड इंजन है। इस इंजन के साथ कंपनी 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प दिया जा सकता है।
माइलेज की बात करें तो इस सीएनजी किट पर इस विटारा ब्रेजा सीएनजी एसयूवी से 25 से 30 किलोमीटर प्रति किलो की माइलेज मिल सकती है।
फीचर्स की बात करें तो मारुति विटारा का नया अवतार अपनी कंपनी की पहली सनरूफ वाली एसयूवी होगी जिसके साथ हेड अप डिस्प्ले, 360 डिग्री व्यू कैमरा, 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एयर प्यूरीफायर, फ्रंट वेंटिलेटेड सीटें, वायरलेस चार्जर, क्रूज कंट्रोल जैसे कई और फीचर्स दिए जा सकते हैं।
न्यू विटारा ब्रेजा के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो कंपनी इसमें 6 एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, के आलावा इस एसयूवी में ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट की 5 स्टार रेटिंग मिलने की रिपोर्ट भी सामने आई है।
नई विटारा ब्रेजा के डिजाइन की बात करें तो इसमें नए डिजाइन का फ्रंट बंपर, नए डिजाइन का रियर बंपर, नए डिजाइन की क्रोम ग्रिल, नए डिजाइन के फ्रंट हेडलैंप और रियर टेल लैंप, फॉग लाइट, डीआरएल दिया जाएगा। इसके साथ ही इस एसयूवी के फ्रंट ग्रिल और रियर टेल गेल पर नए डिजाइन में ब्रेजा लिखा हुआ मिलेगा।
मारुति विटारा ब्रेजा के सीएनजी वेरिएंट की कीमत को लेकर कंपनी ने अभी कोई घोषणा नहीं की है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इसे 11 लाख रुपये से लेकर 12.50 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतार सकती है।