भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी वर्ष 2022 में अपनी कारों के फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च कर रही है और उनके सीएनजी वर्जन भी साथ में मार्केट में उतार रही है। कंपनी ने हाल ही में मारुति सेलेरियो, मारुति डिजायर के सीएनजी वेरिएंट मार्केट में उतारे हैं। इसके बाद कंपनी अपनी तीन पॉपुलर कारों के सीएनजी वेरिएंट भी बहुत जल्द लॉन्च करने वाली है।
अगर आप भी एक अच्छी सीएनजी कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यहां जान लें आने वाले दिनों में मारुति सुजुकी अपनी किन कारों के सीएनजी वर्जन लॉन्च करने वाली है।
Maruti Baleno CNG: मारुति बलेनो को कंपनी ने हाल ही में अपडेट करते हुए नए अवतार के साथ मार्केट में उतारा है और अब बहुत जल्द कंपनी इस प्रीमियम हैचबैक का सीएनजी वेरिएंट भी मार्केट में उतारने वाली है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मारुति इस कार में फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट देगी जो इसके 1.2 लीटर डुअल जेट पेट्रोल इंजन के साथ लगाई जाएगी। बलेनो सीएनजी का यह इंजन 86 पीएस की पावर और 113 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
वर्तमान में इस कार के पेट्रोल इंजन की माइलेज को लेकर कंपनी 22 किलोमीटर प्रति लीटर का दावा करती है। सीएनजी पर इस कार माइलेज 25 से 30 किलोमीटर प्रति किलो तक रहने की उम्मीद है।
Maruti Swift CNG: मारूति स्विफ्ट अपनी कंपनी और हैचबैक सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग प्रीमियम हैचबैक है जिसे इसके स्पोर्टी डिजाइन और फीचर्स के लिए पसंद किया जाता है। कंपनी इस कार का सीएनजी वेरिएंट बहुत जल्द मार्केट में उतारने वाली है।
मारुति स्विफ्ट के 1.2 लीटर डुअल जेट इंजन को फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट के साथ मार्केट में उतारा जाएगा। जिसके बाद यह इंजन 70 बीएचपी की पावर और 95 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करेगा।
वर्तमान में स्विफ्ट पेट्रोल इंजन की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये कार 23.20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है लेकिन सीएनजी पर यही माइलेज बढ़कर 30 से 33 किलोमीटर प्रति किलो तक जा सकती है।
(ये भी पढ़ें– प्रीमियम फीचर्स के साथ मिड रेंज में आती हैं ये टॉप 3 सनरूफ कार, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल)
Maruti Vitara Brezza CNG: मारुति विटारा ब्रेजा अपनी कंपनी के साथ कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की भी पॉपुलर एसयूवी है जिसका फेसलिफ्ट अवतार कंपनी बहुत जल्द मार्केट में उतारने वाली है।
(ये भी पढ़ें– मात्र 4 लाख के बजट में ये टॉप 3 कार देती हैं पेट्रोल पर 22 और CNG पर 31 kmpl तक की धांसू माइलेज)
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी फेसलिफ्ट विटारा ब्रेजा लॉन्च करने के कुछ दिन बाद ही इसका फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट वेरिएंट भी मार्केट में उतारेगी।
वर्तमान में इस एसयूवी की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये पेट्रोल इंजन पर 18.76 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है। सीएनजी किट पर इस एसयूवी की माइलेज 25 किलोमीटर प्रति किलो तक होने की उम्मीद लगाई जा रही है।
हालांकि मारुति सुजुकी ने इन तीनों सीएनजी कारों के लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन तीनों कारों के सीएनजी वेरिएंट को दिवाली के फेस्टिव सीजन में मार्केट में उतारा जाएगा।