देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी वर्ष 2022 में या अपनी चुनिंदा कारों के अपडेट वर्जन लॉन्च कर रही है। जिसमें मारुति सेलेरियो, बलेनो और वैगनआर के फेसलिफ्ट वर्जन को कंपनी ने मार्केट में उतार दिया है।

इसके बाद मारुति अर्टिगा, एक्सएल6, विटारा ब्रेजा और मारुति ऑल्टो के फेसलिफ्ट वर्जन आने वाली हैं। जिसमें आज हम बात कर रहे हैं मारुति ऑल्टो के फेसलिफ्ट अवतार के बारे में जिसे कंपनी बहुत जल्द लॉन्च करने वाली है।

मारुति ऑल्टो फेसलिफ्ट वर्जन मौजूदा ऑल्टो से एकदम अलग डिजाइन और फीचर्स वाला बनाया जा रहा है। इसमें कंपनी ने इसकी ऊंचाई और इसके साइज को पहले से बढ़ा दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक नई ऑल्टो 800 फेसलिफ्ट को कंपनी ने उस HEARTECT प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है जिसपर मारुति सेलेरियो, वैगनआर और एस्प्रेसो को तैयार किया गया है।

मारुति ऑल्टो फेसलिफ्ट के इंजन और पावर की बात करें तो कंपनी इसमें एकदम नया K10C इंजन दे रही है। यह तीन सिलेंडर वाला डुअल जेट इंजन 1.0 लीटर इंजन है। यह इंजन 67 बीएचपी की पावर और 89 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड एएमटी गियरबॉक्स के साथ उतारा जा सकता है।

हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इस कार में दो इंजन का विकल्प दे सकती है जिसके साथ फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट का विकल्प भी मिलेगा। इसमें पहला इंजन डुअल जेट इंजन और दूसरा नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन हो सकता है।

(ये भी पढ़ेंMahindra Thar Finance Plan: खरीदना चाहते हैं प्रीमियम ऑफ रोड एसयूवी, तो यहां जानें महिंद्रा थार खरीदने का आसान फाइनेंस प्लान)

मारुति ऑल्टो फेसलिफ्ट के डिजाइन और फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसे डिजाइन और फीचर्स के मामले में पूरी तरह अपडेट कर दिया है। ऑल्टो के फ्रंट में कंपनी ने एक नए डिजाइन का आकर्षक क्रोम ग्रिल दिया है जिसके साथ नए डिजाइन के फ्रंट और रियर बंपर को जोड़ा गया है।

(ये भी पढ़ेंHyundai i10 खरीदना चाहते हैं तो खर्च करें 6 नहीं बस 2 लाख, पढ़ें ऑफर के साथ इस हैचबैक की पूरी डिटेल)

रिपोर्ट्स के मुताबिक कार के इंटीरियर में कंपनी ने काफी बड़े बदलाव किये हैं जिसमें डैशबोर्ड के डिजाइन को बदला गया है तो साथ में सेंट्रल कंसोल भी दिया गया है। इसके अलावा इसमें दिए जाने वाले टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साइज को 7 इंच से बढ़ाकर 9 इंच किया जा सकता है।

कार में पावर विंडो, पावर स्टीयरिंग, कीलेस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, सीट बेल्ट रिमाइंडर, फ्रंट सीट पर डुअल एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ईबीडी जैसे फीचर्स को दिया जाएगा।

मारुति ऑल्टो 800 फेसलिफ्ट की कीमत को लेकर कंपनी ने कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन विशेषज्ञों के मुताबिक, कंपनी इसे 3.50 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च कर सकती है।