Maruti Jimny Price, Features & Launch date: भारत में 2020 Auto Expo का आयोजन 7 से 12 फरवरी तक किया गया, जिसमें देश विदेश की बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने वाहनों के साथ मौजूद रही। इस साल मोटर शो में कुछ गाड़ियां ऐसी रही जिन पर सबकी नजरें जाकर ठहरी। इसी में देश की सबसे बड़ी कंपनी की कॉम्पैक्ट 4×4 एसयूवी Suzuki Jimny भी रही। हालांकि कंपनी ने इस मोटर शो में Jimny के ग्लोबली सेल होने वाले 3 डोर अवतार को पेश किया है। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी भारत में इसके 5 डोर वर्जन को लॉन्च कर सकती है।

Jimny को ऑफ रोड के लिए प्रसिद्व लैडर फ्रेम पर तैयार किया गया है, जिसमें इसके 3 डोर वर्जन की लंबाई 3645mm की है, हालांकि इसका 5 डोर वर्जन सब 4 मीटर कैटेगिरी में अपनी जगह बनाएगा। वर्तमान में ग्लोबली स्पेक में यह एसयूवी 4 सीटर में आती है। जिसमें सिर्फ 85 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है। वहीं भारत में लॉन्च होने वाले 5 डोर वर्जन में ज्यादा स्पेस के साथ, एक्स्ट्रा बूटस्पेस भी दिया जाएगा।

बता दें, 2020 मोटर शो में पेश होने वाली कार के एक्सटीरियर से लेकर इसके इंटीरियर में भी खास ग्रीन कलर का प्रयोग किया है। वहीं इसके फ्रंट में मस्क्यूलर बंपर, स्कीड प्लेट और एयरडैम का प्रयोग किया है। रिपोर्ट के मुताबिक इस एसयूवी को 2021 के अंत तक लॉन्च किया जाएगा। जिसमें 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेन्मेंट सिस्टम,ऑटो AC, हिटेड सीट, स्टीयरिंग माउंटे कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, पैसेंजर के लिए ग्रैब हैंडल जैसे फीचर्स को शामिल किया जाएगा।

कंपनी ने इसे खास ऑफरोडिंग के लिए तैयार किया है। जिसमें 4WD का विकल्प मिलता है, वहीं भारतीय स्पेक में कंपनी इसे 2WD-high, 4WD-high और 4WD-low के बीच स्विच करने के लिए लॉ रेंज ट्रांसफर को भी जोड़ सकती है। जिसके प्रयोग से खराब रास्तो को पार करने में आसानी होगी। भारत में लॉन्च होने वाले वर्जन में कंपनी 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन का विकल्प दे सकती है, जो 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 102PS की पावर और 130Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। इसके साथ ही कयासे लगाए जा रहे हैं कि इसमें 4-स्पीड ऑटोमैटिक का विकल्प भी मिल सकता है।

Jimny को लोग एक हार्डकोर ऑफ-रोडिंग एसयूवी के रूप में लोग पसंद करते हैं, लेकिन मारुति इसे 2WD वर्जन में भी पेश कर सकती है। जो शहरी इलाकों के लिए भी एक बेहतर एसयूवी होगी। कीमत की बात करें तो Jimny को कंपनी 10 लाख के आस-पास की रेंज में लॉन्च कर सकती है।