देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने 2020 ऑटो एक्सपो में JIMNY को पेश किया था, जिसके बाद से ही इस कार की लांचिंग को लेकर ही भारत में चर्चाएं हैं कि कोरोनोवायरस महामारी के बाद इस कार को लॉन्च किया जाएगा। लेकिन नई मीडिया रिपोर्ट का दावा है कि मारुति सुजुकी अभी भी भारत में JIMNY एसयूवी की लांचिंग के बारे में अनिश्चित है। यानी इस बात पर संदेह है कि इस JIMNY को भारत में लॉन्च किया जाएगा या नहीं ।
एक अंग्रेजी वेबसाइट से बात करते हुए मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक शशांक श्रीवास्तव ने कहा ‘कि कंपनी अभी भी भारतीय बाजार के लिए जिम्नी की लांचिंग को लेकर कंर्फम नहीं है।’ बता दें, इस कार को मोटर शो में तीन दरवाजों के साथ पेश किया गया था। हालांकि कंपनी इसके 5 डोर वर्जन को भारतीय बाजार में पेश करेगी। वहीं ग्लोबल मार्केट में यह एसयूवी दो वैरिएंट में उपलब्ध है।
Maruti Suzuki Jimny अगर भारत में लॉन्च होती है, तो इसे Nexa शोरूम से बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा इसे केवल पेट्रोल इंजन के साथ ही बाजार में उतारा जाएगा। इसके पेट्रोल वर्जन में कंपनी 1.5 लीटर की क्षमता का K15B पेट्रोल इंजन प्रयोग कर सकती है। इसका इंजन 102hp की पावर जेनरेट करता है और इसमें 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स दिया गया है।
भारत में पेश होने वाली इस एसयूवी की लंबाई 4 मीटर से कम होगी। क्योंकि भारत में 4 मीटर से ज्यादा लंबे वाहन पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ जाती है और कीमत में भारी इजाफा देखने को मिलता है। फीचर्स की बात करें तो इस एसयूवी में 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेन्मेंट सिस्टम,ऑटो AC, हिटेड सीट, स्टीयरिंग माउंटे कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, पैसेंजर के लिए ग्रैब हैंडल जैसे फीचर्स को शामिल किया जाएगा।
कीमत की बात करें तो मारुति सुजुकी जिमी एसयूवी को भारत में 10 लाख रुपये के भीतर की कीमत में लॉन्च किया जाएगा। जो भारत में Maruti Vitara Brezza और Maruti S-Cross की बिक्री को प्रभावित कर सकती है। भारतीय बाजार में यह एसयूवी खास तौर पर Maruti Gypsy के शौकीनों को पसंद आएगी।