Maruti Suzuki ने भारत में अपनी पहली ऑफ रोड एसयूवी मारुति जिम्नी 5 डोर (Maruti Suzuki Jimny 5 door) को ऑटो एक्सपो 2023 (Auto Expo 2023) में पेश किया था जिसे पेश करने के बाद से बड़ी सफलता मिलती दिखाई दे रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मारुति जिम्नी को 10 दिनों में 9 हजार बुकिंग मिल चुकी हैं।

मारुति सुजुकी जिम्नी 5 डोर की बुकिंग विंडो को 12 जनवरी को ही ओपन कर दिया था। ग्राहक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या अपने नजदीकी मारुति डीलरशिप पर जाकर इसकी बुकिंग करवा सकते हैं। मगर कंपनी ने इस बुकिंग प्रोसेस में एक बदलाव कर दिया है। शुरुआत में मारुति जिम्नी की बुकिंग के लिए कंपनी ने 11 हजार रुपये का टोकन अमाउंट तय किया था जिसे बढ़ाकर 25 हजार किया गया है।

Maruti Suzuki Jimny 5 door बुकिंग कैसे करें

मारुति जिम्नी को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले इसकी बुकिंग करनी होगी जिसमें आपको कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन या नजदीकी मारुति डीलरशिप पर जाकर ऑफलाइन बुकिंग करनी होगी। दोनों जगहों पर आपको अपना नाम, फोन नंबर, घर का पता, राज्य और शहर की जानकारी दर्ज करनी होगी जिसके बाद आपको मारुति जिम्नी के मॉडल, वेरिएंट और कलर ऑप्शन की डिटेल बतानी होगी। ये दोनों प्रोसेस पूरी करने के बाद आपको 25 हजार रुपये का टोकन अमाउंट जमा करना होगी जिसके बाद आपकी बुकिंग कंफर्म हो जाएगी। ये बुकिंग अमाउंट रिफंडेबल है अगर आप अपनी बुकिंग कैंसिल करवाना चाहते हैं तो कंपनी आपको आपका पूरा टोकन अमाउंट वापस कर देगी।

Maruti Suzuki Jimny 5 door इंजन एंड ट्रांसमिशन

मारुति जिम्नी 5 डोर में 1.5 लीटर K-15-B पेट्रोल इंजन दिया है। यह इंजन 101 बीएचपी की पावर और 130 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है जिसके साथ 2 व्हील ड्राइव हाई, 4 व्हील ड्राइव हाई और 4 व्हील ड्राइव लो का विकल्प मिलता है।

Maruti Suzuki Jimny 5 door फीचर्स

मारुति जिम्नी 5 डोर में कंपनी ने एंड्रॉयड ऑटो और एप्प्ल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 9 इंच का स्मार्टप्ले प्रो प्लस टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, आर्कमिस साउंड सिस्टम, 360 डिग्री व्यू कैमरा, हेड अप डिस्प्ले, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, ऑल ब्लैक डैशबोर्ड, 6 एयरबैग्स, हिल डिसेंट कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट, ईबीडी, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स को दिया है।