मारुति सुजुकी इंडिया ने जनवरी 2017 में पहली बार अपनी लोकप्रिय हैचबैक कार Maruti Suzuki Ignis को भारतीय बाजार में लांच किया था। महज दो सालों के भीतर ही ये कार इतनी मशहूर हुई कि इसने बिक्री के मामले में 1 लाख यूनिट के आंकड़े को छू लिया। बेहद ही आकर्षक लुक, किफायती दाम और लो मेंटेनेंस के चलते लोग इस कार को काफी पसंद कर रहे हैं। इसके अलावा भी इस कार में बहुत कुछ ऐसा है जो कि इस कार को लोगों के बीच खासा लोकप्रिय बना रहा है। तो आइये जानते हैं क्या है वो खास बातें —
डिजाइन: मारुति सुजुकी इग्निस को कंपनी ने इसी साल फरवरी महीने में नए अपडेट्स के साथ ही बाजार में पेश किया था। इस कार की सबसे खास बात इसका खास क्रॉसओवर लुक है। कंपनी ने इसमें बेहतरीन एक्सटीरियर डिजाइन, सिल्वर रूफ रेल, स्कवॉयर कट हेडलैंप और बेहतरीन कैरेक्टर लाइन का प्रयोग किया है। इस कार का डिजाइन मारुति के पारंपरिक लुक और डिजाइन से काफी अलग है।
इंटीरियर: Maruti Ignis के इंटीरियर को भी कंपनी ने बेहद ही खास बनाया है। इसमें आपको व्हाइट और ब्लैक थीम में डुअल टोन डैशबोर्ड मिलता है। इसके अलावा कार के भीतर टॉप एंड वैरिएंट में ट्च स्क्रीन इन्फोटेंमेंट सिस्टम, नए डिजाइन के सीट, अगली और पिछली सीट पर हेडरेस्ट, ग्लॅव बॉक्स, स्टोरेज स्पेश, माउंटेड स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स मिलते हैं। जो कि इस कार को अपने प्राइस सेग्मेंट में काफी बेहतर बनाते हैं।
फीचर्स: मारुति सुजुकी इग्निस में कंपनी ने बेहतरी फीचर्स को भी शामिल किया है। इस कार में आपको एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोस डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), डुअल फ्रंट एयरबैग, ऑटो गियर शिफ्ट (AGS), स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक, इम्पैक्ट सेंसिंग ऑटो डोर अनलॉक, रियर वॉश वाइपर, रियर डिफॉगर और इंजन इमोबिलाइजर जैसे फीचर्स को शामिल किया है।
हरटेक्ट प्लेटफॉर्म: इस कार की एक और सबसे खास बात ये है कि कंपनी ने इसे अपने विशेष HEARTECT प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है। मारुति बलेनो के बाद ये दूसरी कार है जिसे कंपनी ने इस प्लेटफॉर्म पर तैयार किया था। बाद में कंपनी ने नई स्विफ्ट को भी इसी प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है। इस प्लेटफॉर्म की विशेषता ये है कि, इसमें हाई टेंसाइल और एडवांस्ड हाई टेंसाइल स्टील का प्रयोग किया जाता है। जो कि कार के मजबूती को और भी बेहतर बनाता है और साथ ही इससे वजन भी कम हो जाता है। इसका सीधा असर कार के परफॉर्मेंस, माइलेज और सेफ्टी पर देखने को मिलता है।
इंजन और माइलेज: Maruti Ignis में कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता का VVT पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया है जो कि 82 bhp की पावर और 113 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स को शामिल किया गया है। ये मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ बाजार में उपलब्ध है। शुरुआत में कंपनी ने इसके डीजल वैरिएंट को लांच किया था लेकिन बाद में उसे डिस्कंटीन्यू कर दिया गया। ये कार 20.89 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देने में सक्षम है। भारतीय बाजार में Maruti Ignis की शुरुआती कीमत 4.79 लाख रुपये है।