Maruti Suzuki & Hyundai Production: देश भर में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन को लागू किया गया है, ऐसे में सभी वाहन निर्माता कंपनियों ने अपने फैक्ट्रियों में प्रोडक्शन बंद रखा है। लेकिन खबर है कि मारूति सुजुकी और हुंडई मोटर इंडिया अगले महीने मई से वाहनों का प्रोडक्शन शुरू करने की योजना बना रही है। इससे पहले मारूति सुजुकी को हरियाणा सरकार द्वारा मानेसर प्लांट को शुरू करने की अनुमति मिली थी।
जानकारों का मानना है कि मारुति और हुंडई सरकार के निर्देशानुसार केवल 20% से 30% तक अपने प्रोडक्शन को शुरू करेंगे। इसके बाद कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा खत्म होने के साथ ही कंपनी अपने प्रोडक्शन में बढ़ोत्तरी करेगी। बता दें कि, इन दोनों कंपनियों के प्रोडक्शन बंद होने का असर देश के ऑटो सेक्टर पर बहुत ही गहरा पड़ा है।
अकेले मारुति सुजुकी और हुंडई की साझेदारी देश के पैसेंजर कार मार्केट में 70% की है। खबर है कि कंपनी मारुति सुजुकी मई महीने में केवल 45,000 वाहनों का ही प्रोडक्शन करेगी, इसके बाद समय को देखते हुए जून महीने में इसे बढ़ाकर 65,000 यूनिट्स किया जाएगा। सामान्य तौर पर हर महीने कंपनी तकरीबन 150,000 वाहनों का उत्पादन करती थी।
वहीं Hyundai ने फैसला किया है कि कंपनी पहले मई महीने में 12,500 से लेकर13000 यूनिट्स तक वाहनों का प्रोडक्शन करेगी। इसे आगे आने वाले महीनों में स्थिति के सामान्य होने की दशा में बढ़ाया जाएगा। सामान्य तौर पर कंपनी हर महीने चेन्नई स्थित अपने प्लांट में तकरीबन 60,000 वाहनों का प्रोडक्शन करती थी। इसके अलावा कुछ वाहन निर्माता कंपनियों ने फैसला किया है कि वो मई मध्य या फिर जून महीने में प्रोडक्शन स्टार्ट करेंगे।